प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी देखने भाजपा कार्यालय पहुंचे गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सदस्य
गुरुग्राम 19 सितंबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शिरकत की पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने एसोसिएशन के सदस्यों व अन्य अधिवक्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के जीवन दर्शन पर आयोजित यह प्रदर्शनी हर वर्ग को जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इस प्रदर्शनी से उनको मार्गदर्शन मिलेगा और उनके पूरे जीवन से बहुत कुछ सीख सकता है मोदी जी के नेतृत्व में देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है उनके 8 वर्ष से अधिक के शासनकाल में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है भारत की साख विदेशों में बड़ी है और देश का नाम विश्व के मानचित्र पर चमकाने का काम किया है प्रधानमंत्री मोदी ने जन सेवा को अपना धर्म माना है प्रदर्शनी के उपरांत बार एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान विनोद कटारिया व अन्य सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन रात मेहनत करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया है
और साथ ही देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए है हम गर्व से कह सकते हैं कि वर्ष 2014 में जिस संकल्प के साथ नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी, उसे दृढ़ता से पूरा कर रहे हैं देश के कानूनी बदलाव में महिलाओं को तीन तलाक जैसे कष्ट दाई कानून से मुक्ति दिलाई। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, व अधिवक्ताओं में राहुल भारद्वाज, जगरूप सिंह, संजय गाबा, कुलदीप चौहान, राजेंद्र सैनी, सतबीर शर्मा, बालकिशन भारद्वाज, राजेंद्र कौशिक, सुरेंद्र गहलोत जिला प्रभारी विधि प्रकोष्ठ, गगनदीप सिंह अधिवक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा, पंकज दहिया, अरुण गौड़, योगेश भारद्वाज, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments