गर्भवती महिला पोस्टिक आहार लेगी तो बच्चा हष्ट- पुष्ट होगा: सुंदरी खत्री


गुरुग्राम 13 सितंबर 2022 प्रधानमंत्री मोदी जी के 17 सितंबर जन्मदिन के उपलक्ष में  कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में महिला मोर्चा गुरुग्राम  की बहनों ने आदर्श आंगनवाड़ी वर्कर को सम्मानित किया

जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुन्दरी खत्री  की अध्यक्षता मे व जिला प्रभारी अलीशा  के नेतृृत्व में गुरुग्राम विधानसभा दयानन्द मंडल अध्यक्ष कनिका अग्रवाल  , लक्ष्मण विहार फेश वन की आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी वर्कर बहनों को सम्मानित किया एवं उपस्थित छोटे बच्चों को फल एवं बिस्किट वितरित किए।कार्यक्रम में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी बहनों द्वारा पोशाक तत्वों के महत्व के बारे में बताया गया तथा कैसे खानपान से महिलाएं एवं बच्चे खुद को स्वस्थ रख सकते हैं इस बारे में भी चर्चा की गई।चित्रों के माध्यम से वनस्पतियों के पोषक तत्वों के बारे में बताया गया तथा पौष्टिक खाने की व्यंजन बनाओ  प्रतियोगिता कभी आयोजित की गई उन्होंने स्वादिष्ट एवं पोशाक व्यंजन बनाए तथा प्रतियोगिता का आनंद उठाया।बच्चों को साफ सफाई रखने के लिए  युवा महिलाओं की शुगर बीपी की जांच की गई।अगस्त मा


ह में जन्मी बच्चियों  को तुलसी का पौधा देकर आशीर्वाद दीया तथा पोषण पर रैली का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में सुपरवाइजर अन्नू वाधवा,निशा,सुषमा 

सरिता, सीमा, मीना यादव, सुरेश,

अनीता, सुमन लेखा, मंजू,

मीना देवी, सुनीता, सीमा,

मीनाक्षी ,रूबी, मनीषा, एवं अन्य  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments