रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों के समाधान का प्रयास करूंगा: नवीन गोयल

 


-रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ बैठक में नवीन गोयल को दिया गया मांग पत्र
गुरुग्राम। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की गुरुग्राम इकाई के साथ रविवार को पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बैठक की। उन्हें सरकार की नीतियों के बारे में जागरुक करने के साथ उनकी समस्याएं भी नवीन गोयल ने सुनीं। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पूरा करवाने के प्रयास करेंगे।

कर्मचारी संघ के सदस्यों ने नवीन गोयल को बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर 5, 10 और 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी के लिए 25 अगस्त 2014 को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि इसे एक नवम्बर 2014 से लागू कर दिया जाएगा। उसके बाद 1 जनवरी 2018 को इस मांग को लेकर सरकार के साथ बैठक में उच्च अधिकार प्राप्त समिति को समीक्षा के लिए भेजा गया। आज तक इसे ना तो लागू किया गया है और ना ही इसकी समीक्षा हो पाई है।

अन्य मांगों में रिटायर्ड कर्मचारियों ने कहा कि कैशलैस मेडिकल सुविधा व तीन हजार रुपये मासिक मेडिकल भत्ता दिया जाए। कम्युटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष हो, क्योंकि बैंक ब्याज दर में काफी कमी हो चुकी है। फैमिली पेंशनर्ज को भी एलटीसी देने की मांग के साथ कहा कि पेंशनर्ज की मृत्यु के बाद अगर आश्रित बुढापा सम्मान भत्ता ले रहा है तो इसकी रिकवरी ना की जाए। इसे बंद करके फैमिली पेंशन बनाई जाए। कर्मचारियों ने यह भी मांग दोहराई कि सभी बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालयों, कारपोरेशन के रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकारी पेंशनर्ज की तरह पेंशन की सुविधा व अन्य लाभ एक साथ लागू किए जाएं। जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए का ऐरियर जारी किया जाए। प्राइवेट एडिड स्कूलों व अन्य संस्थाओं के पेंशनर्ज को भी सरकारी पेंशनर्ज के समान सभी सुविधाएं दी जाएं। हरियाणा में चलने वाली सभी बसों में 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों से आधा किराया लिया जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए और नेशनल पेंशन स्कीम वापस ली जाए।

रिटायर्ड कर्मचारियों की सभी मांगों को गौर से सुनने के बाद नवीन गोयल ने कहा कि उनके मांग पत्र को बिना देरी के प्रदेश सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही वे सरकार से आग्रह करेंगे कि नियमानुसार इन मांगों को पूरा किया जाए, ताकि रिटायर्ड कर्मचारी सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें। श्री गोयल ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा करके उन्हें लाभ पहले से पहुंचा रही है। जो भी विषय सरकार के संज्ञान में लाए जाते हैं, सरकार उन पर भी निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विशेष तौर पर सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ भी बना रखा है। उससे काफी पूर्व कर्मचारी जुड़कर सेवा कार्यों में लगे हैं।
इस अवसर पर जिला प्रशासन बलजीत सिंह, रामेश्वर दयाल, धर्मपाल यादव, कृपाल सिंह, बिक्रम यादव, देशराज यादव, रणधीर सिंह, मदल लाल, मलखान सिंह, चमन लाल त्यागी, सूबे सिंह, मोतीराम, जीत सिंह, महाबीर सिंह, धर्मबीर, धन सिंह, आजाद सिंह, दुली चंद सैनी, धर्मपाल, हरिचंद, महेंद्र सिंह, राजबीर सिंह और जय सिंह, तेजराम समेत अनेक रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments