सरकारी बच्चों की प्यास बुझाने के लिए हेमलता भारद्वाज ने पानी की टंकियां उपहार में स्कूल को दी

 


गुरुग्राम: टीम अजेयभारत: आज ग्राम भोंडसी में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव अमित भारद्वाज जी की धर्मपत्नी श्रीमति हेमलता भारद्वाज जी ने 1000-1000 लीटर की पानी की 2 टंकियां स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को दी। काफ़ी दिनों से यहां पीने के साफ पानी की समस्या से स्कूल परेशान था। कुछ ग्रामवासियों और यहां पढ़ रहे गांव की बच्चियों की तरफ़ से ये मांग उठ रही थी। विदित हो कि यहां पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या लगभग 650 के आसपास है और पानी की टंकी 500 लीटर की है वो भी टूटी हुई है। जब कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज जी के संज्ञान में ये बात आई उन्होंने अपने निजी कोष से तुरंत बिना वक्त गंवाए फटाफट इस समस्या का समाधान किया और इसी क्रम में आज उनकी धर्मपत्नी हेमलता भारद्वाज ने उनकी बात का अनुसरण करते हुए अपना फर्ज पूरा किया। वैसे अपको बताते चलें कि हेमलता जी भी खुद एक शिक्षिका हैं और काफ़ी समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है एवं समय समय पर अमित भारद्वाज जी की तरह ही समाजिक कार्यों में शामिल रहती है। श्रीमती हेमलता भारद्वाज जी ने स्कूल की प्रिंसिपल ,स्टाफ सहित सभी छात्राओं को यह स्पष्ट रूप से कहा की कभी भी उनको पढ़ाई या उससे संबंधित कोई भी दिक्कत या परेशानी आए तो तो वह हरसंभव मदद करेंगी। 



ज्ञात हुआ है की हेमलता भारद्वाज जी अपने अतरिक्त समय में निर्धन और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के साथ साथ उन बच्चों की कॉपी, किताबों सहित सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने में तत्पर रहती हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सहित पूरे स्टाफ ने कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता भारद्वाज जी का आभार व्यक्त किया। जब हमारी किसान कांग्रेस के नेता अमित भारद्वाज जी से फ़ोन पर बात हुई तो उन्होनें बताया कि कुछ साल पहले मेरे ताऊजी स्वर्गीय मास्टरजी रामकिशन जी का स्वर्गवास शिक्षा दिवस वाले दिन यानी 5 सितंबर को ही हुआ था। उनकी याद में एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया है। उनका यह भी कहा की हमारे लिए ये बहुत ही शर्मनाक बात है की इतने बड़े गांव में इस छोटे से कार्य के लिए किसी ने भी बच्चियों की सुध नहीं ली। मेरे संज्ञान में सिर्फ गांव भोंडसी ही नही और भी कहीं इलाके में कहीं, कभी भी कोई ऐसी समस्या आएगी तो मैं उसका समाधान का हरसंभव प्रयास करूंगा ये मेरा वायदा है। ज्ञात रहे की कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता भारद्वाज जी का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से काफ़ी लंबे समय से जुड़ा हुआ है जहां एक तरफ अमित भारद्वाज जी के दादा स्वर्गीय पंडित किशन लाल मास्टरजी का नाम इलाके में परिचय का मोहताज नही उन्होंने अपना सारा जीवन बच्चों को शिक्षा देने में व्यतीत किया, उनके पढ़ाए हुए बच्चे आज IAS, Judge और ऐसे तमाम बड़े पदों पर आसीन है। अमित भारद्वाज जी की स्वर्गीय माता जी उषा भारद्वाज भी उच्च कोटि की शिक्षिका रही वहीं हेमलता जी के भी माता पिता दोनों ही शिक्षा के प्रचार प्रसार में कार्यरत रहे। सारा जीवन बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में व्यतीत किया।

इस बाबत हम तो यही कहेंगे दोनों ही पति पत्नी समाजिक कार्यों में रूचि लेने के साथ साथ जहां तक हो सके लोगों की सहायता करने में भी तत्पर रहते हैं। 

यह बहुत ही अच्छी बात है इससे उनके संस्कार भी झलकते है कि यह किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अंत में यह बात भी बताते चले कि यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं की अगर मेयर के चुनाव में गुरुग्राम सीट महिला आरक्षित होती है तो कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज जी की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता भारद्वाज भी मज़बूत और सशक्त उम्मीदवार साबित हो सकती हैं क्योंकि पूर्व प्रदेश महासचिव अमित भारद्वाज जी का कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से चाहे हम हरियाणा कांग्रेस की बात करें या ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तकरीबन सभी कद्दवार नेताओं से उनके मधुर और मज़बूत संबंध है और उनका कद कई मायनों में अहम भूमिका रखता है। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल की प्रिंसिपल बीना यादव, स्कूल अध्यापक रामनिवास यादव, राजकुमार मास्टरजी, भोंडसी से आज़ाद मैंबर, लोकेश राघव, तेजपाल भारद्वाज, लोकेश मैंबर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments