कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोलने के लिए कुलपति से मिले नवीन गोयल
-कुलपति को मांग पत्र देकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने की मांग
गुरुग्राम। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों के हित के लिए फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोला जाए। इस मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में नवीन गोयल ने कहा है कि कालेजों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल सोमवार को बंद हो गया है। इस कारण वे विद्यार्थी परेशान हैं, जो कि ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। प्रदेश सरकार का भी यही प्रयास है। इसलिए सरकार लगातार छात्र हितों के लिए काम कर रही है। नए-नए कालेज भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को दाखिला लेने का मौका मिलना चाहिए। बहुत सारे विद्यार्थियों, उनके परिजनों ने गुहार लगाई है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को फिर से खोला जाए, ताकि विद्यार्थी आवेदन करके दाखिला लेने की दौड़ में आ जाएं। इससे पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला भी मिल जाएगा और कालेजों में खाली रहने वाली सीटें भी भर जाएंगी।
नवीन गोयल ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार से आग्रह किया कि आवेदन से वंचित रहे छात्रों के हित को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल को फिर से खोला जाए। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इस मांग को चंडीगढ़ उच्चाधिकारियों तक भेजकर जल्द ही पोर्टल खुलवाने की बात कही।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह से काफी विद्यार्थी दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए थे। विद्यार्थियों की मांग पर ही नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत तमाम अधिकारियों को मांग पत्र भेजा था। जिसके तुरंत बाद ही सरकार ने संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन पोर्टल खोला। इसका गुरुग्राम समेत प्रदेश के अनेक विद्यार्थियों को लाभ हुआ।
0 Comments