कानून व्यवस्था व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने की बागपत में बैठक

 कानून व्यवस्था व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने की बागपत में बैठक 


रिपोर्ट:- सचिन त्यागी


यूपी में कानून व्यवस्था व पीडल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कलेक्टेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में कानून मंत्री ने बागपत में सर्किट हाउस बनाये जाने की जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कानून व्यवस्था में हर दिन सुधार हो रहा है अपराधीयों में भय है अपराधी को संरक्षण ना दिया जाए।

प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में कानून व मुख्यमंत्री के विकास एजेंडा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्हांेने कहा कि सरकार की जो मंशा है उसके अनुरूप अधिकारी अपना कार्य करें। हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजना पहुंचे और उसे लाभान्वित हो 11 सितंबर को जनपद में मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की जिसमें जनपद में एक सर्किट हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था बागपत में सर्किट हाउस बनाया जाएगा जिसके बारे में आज समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री बृजेश सिंह ने जानकारी दी । कहा कि कानून व्यवस्था में हर दिन सुधार हो रहा है अपराधी में भय है अपराधी को संरक्षण ना दिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी राजकमल यादव,पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चैहान, मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह , जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिंह ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत समस्त अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments