बागपत: श्री चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बड़ौत के द्वारा सहारनपुर और मेरठ मंडल के 101 अध्यापक सम्मानित किए गए जिन्हें उनके किए गए कार्यों के अनुसार सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन सम्मान, चाणक्य सम्मान, ध्यानचंद सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में खेकड़ा से शिक्षक विकास आत्रेय को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से नवाजा गया।इसको लेकर नगर में बड़ी खुशी का माहौल है।उधर विकास आत्रेय के परिजनों में भी खुशी का वातावरण है। घर में लोकेश्वर( विकास के पिताजी),मंजू शर्मा,अतुल आत्रेय ,दीपक आत्रेय एवं समस्त परिजनों ने मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई।
0 Comments