गुरुग्राम-अमित को न्याय दिलवाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

 


कबीर चौक से पैदल मार्च कर पहुचे पुलिस कमिश्नर ऑफिस


कम्पनी में मीटिंग के बाद अमित ने कर ली थी आत्महत्या


परिवार का आरोप कम्पनी में क्या हुआ नही बता रहे कम्पनी के लोग


अमित ने सुसाइड करने से पहले लिखा था नोट


अपने ऊपर लगाए गए इल्जामों को सुसाइड नोट में किया था खरिज



पुलिस ने न तो कम्पनी से पूछताछ की और न ही किसी को किया गिरफ्तार

साइबर सिटी की एक निजी कम्पनी में कार्यरत अधिकारी दुवारा आत्महत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अमित की मृत्यु के 15 दिन बाद भी आत्महत्या के कारणों का खुलासा न होने से परिजनों व लोगो मे रोष बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर मृतक अमित के परिजनों व आसपास के लोगो ने साइबर सिटी की सड़को पर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि उन्हें न्याय दिया जाए। मृतक अमित के परिजनों की माने अमित कम्पनी में मीटिंग के लिए गया था। मीटिंग से आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। मृत्यु से पूर्व अमित ने सुसाइड नोट भी लिखा था,जिस में उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपो को खारिज कर दिया था। लेकिन कम्पनी वाले यह तक बताने को तैयार नही है कि आखिर मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो अमित ने मौत को गले लगा किया। पुलिस भी इन सवालों का अभी तक कोई जबाव नही ढूंढ पाई है। इसी को लेकर  वह लोग प्रदर्शन कर रहे है और न्याय की मांग कर रहे है।



Post a Comment

0 Comments