सीएम खट्टर के राज में अपराधी हुए बेलगाम_आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच
गुरुग्राम। अजेयभारत ब्यूरो :गुरुग्राम के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइन में दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो जाते हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच का कहना है सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता रिठोज गांव निवासी सुखबीर खटाना पूर्व वाइस चेयरमैन सोहना मार्केट कमेटी की कुछ बदमाश दिनदहाड़े शोरूम में आते हैं और हत्या करके तुरंत वहां से फरार हो जाते हैं।
आपको बता दे कि यहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस लाइन है और डीसी एवम् पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस व भाजपा विधायक का कार्यालय मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले सिविल लाइन एरिया जहां बड़े बड़े अफसर व बड़े-बड़े राजनेताओ के कार्यालय व घर हैं फिर भी अपराधी कानून को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। जबकि यहां पुलिस की मुस्तैदी 24 घंटे रहती है। इससे भाजपा राज में प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान दर्शाता है और कार्यप्रणाली पर चिन्ह लगता है। आप जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच व आम आदमी पार्टी की पूरी टीम भाजपा कार्यकर्ता के देहांत पर शोक व्यक्त करती है व प्रशासन से यह भी पूछती है कि भाजपा राज में अपराधी बेलगाम क्यों हो गया है। आज गुरुग्राम में आए दिन हत्या, लूट, डकैती, रेप की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। गुडगांव में बड़े-बड़े एंबेसी के दफ्तर यहां खुल रहे हैं।
अगर इस तरह से यहां ऐसे अपराध होते रहे तो यहां के लोग भी पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे। पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। अपराधी जितनी मुस्तैदी से आए उतनी मुस्तैदी से वारदात को अंजाम देकर लौट गए। इस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है। आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में मृतक सुखबीर चेयरमैन के परिवार के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। आम आदमी पार्टी खट्टर सरकार और गुरुग्राम के प्रशासन से अनुरोध करती हैं कि इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करके अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े और तुरंत सलाखों के पीछे भेजे। प्रशासन को पुलिस की कार्यशैली में मूलभूत परिवर्तन करना चाहिए ताकि अपराधियो के मन मे न्याय का डर हो और जनता को एक सुरक्षित भयमुक्त वातावरण मिले और गुरुग्राम के लोग यहाँ पर अमन चैन से रह सके।
0 Comments