अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ने की सामग्री वितरित
-महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में किया यह कार्यगुरुग्राम। महाराजा अग्रसेन जी की 5176वीं जयन्ती के महापर्व के अवसर पर अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की जिला ईकाई ने वैश्य धर्मशाला सेक्टर-4स्थित मन्दिर परिसर में झंडे के साथ ही केसरिया अंग वस्त्र (पटका), अग्र चालीसा और अग्रवाल सम्मेलन की पत्रिका का नया अंक, महाराजा अग्रसेन जी का चित्र, अग्रोहा शक्तिपीठ से अभिमंत्रित प्रसाद (सिक्का) वितरित किया गया।
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल और उनकी ईकाई द्वारा भारी बारिश के बीच सामग्री वितरण आयोजन में अग्र समाज के पुरूष और महिलाएं भारी संख्या में पहुंचे। अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने भगवान अग्रसेन जी की 5176वीं जयन्ती के अवसर पर देश के हर अग्र बन्धु के आवास पर (एक र्इंट एक रुपया अंकित) 24-25-26 सितम्बर को केसरिया पताका लगाने का आग्रह किया गया है।
शनिवार को सामग्री वितरण आयोजन में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष और सीएम विंडो के एमिनेंट सदस्य अमित गोयल मुख्य अतिथि रहे। आद्य महालक्ष्मी जी और भगवान अग्रसेन मन्दिर के पुजारी शास्त्री द्वारा मंत्रोचार और विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर से आए प्रसाद के दस ग्राम के सिक्कों का वितरण किया गया। अमित गोयल द्वारा उपस्थित समूह को 500 झंडे डंडे सहित, पटके, अग्रवाल पत्रिका, अग्र चालीसा, महालक्ष्मी आरती, अभिमंत्रित सिक्के भेंट किए। ऐसे अग्र परिवार जिनके पास घर के मन्दिर में भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित नहीं है, करीब 150 लोगों को उनकी तस्वीर के मोमेंटो भेंट किए गए। श्री गोयल ने जिले के अग्र समाज का आह्वान किया कि वह अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर अपने घरों पर केसरिया पताका जिस पर एक ईट एक रुपया का समाजवाद का चिन्ह अंकित हो वह अवश्य लगाएं। सामग्री वितरण के उपरान्त भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में युवा जिला महामंत्री अमित गुप्ता, बीएल अग्रवाल, गिरीश सिंगला, नीरज अग्रवाल, वन्दना सिंगला, बबीता गुप्ता, पारूल अग्रवाल, हेमन्त गुप्ता, ललित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सचिन मित्तल, विवेक गर्ग और अरविंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments