प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया: अमित भारद्वाज



गुरुग्राम: एक तरफ देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे सप्ताह अलग-अलग क्रियाकलापों के द्वारा मनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कंही रक्तदान शिविर है तो कहीं हेल्थ चेक अप कैंप किया जा रहा है कहीं से भंडारा किया गया है वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर भारतीय कांग्रेस पार्टी भी अपनी तरह के क्रियाकलाप करके इस दिवस को मना रही है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश में बेरोजगारी भ्रष्टाचारी देने के अलावा कुछ नहीं किया है इसी कड़ी में आज गुरुग्राम में देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया।

इसी कड़ी में शनिवार को गुरूग्राम में घंटेश्वर मंदिर, नगर निगम कार्यालय के पास दोपहर 3 बजे पकोड़े की दुकान लगाकर पकौड़े तले गए। कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर इस मौके पर उपस्थित रहे जिसमें कि पंकज डावर, अमित भारद्वाज और  सुशील भारद्वाज टूलर सहित सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें 



अमित भारद्वाज ने  मीडिया से कहा आज का युवा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मनाने को मजबूर है, क्योंकि उसके साथ हर साल रोजगार देने के नाम पर छल हुआ है।

सुशील भारद्वाज ने बताया सच्चाई तो यह है कि आज रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं, अत्याचार किया जाता है। इसलिए आज देश का युवा मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाने को मजबूर है।

Post a Comment

0 Comments