नगर निगम चुनावों में मजबूती के साथ लड़ेगी जजपा: रिशीराज राणा
गुरुग्राम, 30 सितंबर: गुरुग्राम नगर निगम चुनावों में अभी समय हैं लेकिन जजपा गुरुग्राम ने चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं, जजपा हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा द्वारा जजपा गुरुग्राम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमे आगामी नगर निगम गुरुग्राम के चुनावो के बारे में चर्चा की गई तथा संभावित उम्मीदवारों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने कहा कि जजपा गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव में मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार उतारने का काम करेगी।
जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम का मौजूदा कार्यकाल 2 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा हैं, प्रशासन द्वारा जनगणना के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं इसी के साथ वार्डबंदी के कार्य को भी अंतिम रूप दिया जायेगा, आगमी चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जजपा गुरुग्राम ने भी अपनी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम में अभी 35 वार्ड हैं, इस बार नगर निगम के दायरे को बढ़ाया गया हैं जिससे आगामी चुनावों में लगभग 40 वार्ड बनाए जाने की संभावना हैं, जजपा गुरुग्राम द्वारा 25 वार्डों में संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया हैं जैसे ही वार्डबंदी का कार्य पूर्ण होगा सभी वार्डों से मजबूत उम्मीदवारों का पैनल तैयार करके पार्टी हाईकमान को भेज दिया जायेगा। नगर निगम के चुनावों में पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार ही आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश प्रवक्ता यशवीर राघव, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, इंद्र सिंह गोदारा, विनय गुप्ता, शैलजा भाटिया, नीलम बालू, जगमोहन ठाकरान, सुरेंदर गुलिया, रामनिवास फोजी, अमरनाथ जेई, महमूद अंसारी, रमेश बामल, कृष्ण गाडौली, नरेश यादव, रतन शर्मा, दीपक यादव, साहब सिंह सोलंकी, प्रेम सिंह सहरावत, ज्योति, सन्नी कटारिया, प्रदीप दहिया, देविंदर टांक, अजय विनोद, होशियार सिंह, विपिन गुर्जर, रविंदर कटारिया, विक्रम सहरावत, रामे प्रधान, इंदरपाल सल्ले, गुरप्रीत सिंह, पवन धनकोट, भगत कटारिया, राहुल राघव, शाकिर अली, सलमान खान, दीक्षान्त, कृष्ण कुमार, जितेंद्र, रामसिंह, अनूप सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments