ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

 ऊर्जा मंत्री ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ


रिपोर्ट:- सचिन त्यागी


बागपत जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कलेक्ट्रेट में एक प्रदर्शनी का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री ने किया। प्रदर्शनी का शीर्षक' कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की,रखा गया जिसमें भारत के शिल्पकार, भारतीय जन आकांक्षाओ के प्रतिबिंब, विश्व नेता, माँ भारती के अनन्य साधक सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के पहलुओं से परिचय कराती एक छाया चित्र लगाए गए है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बागपत कलेक्ट्रेट लोकमंच पर उनके जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का  ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने किया शुभारंभ किया। प्रदर्शनी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगाई जाएगा। इस छाया चित्र प्रदर्शनी को *"कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की"* शीर्षक दिया गया है। प्रदर्शनी में आम जनमानस को भी आमंत्रित किया गया है । जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि  प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है ।

    सम्मानित जन, एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार, माँ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती इस छाया चित्र प्रदर्शनी सभी को देखनी चाहिये। कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के साथ जिलाधिकारी राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला ,भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर ,जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल ,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ,जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ,जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिंह सहित अन्य अधिकारी  पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर अवलोकन किया। सभी अधिकारी पदाधिकारियों को सूचना विभाग द्वारा


 माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित पुस्तक सप्रेम भेंट की गई और प्रदर्शनी में आने वाले सभी को सेवा, सुरक्षा, सुशासन के लिये समर्पित नामक फोल्डर में वितरित किए गए जिनमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों की जानकारी दी गई।



Post a Comment

0 Comments