पहला लाइव मिट्टी की खुशबू मुहिम का स्कूल में लाइव वर्कशॉप :
शिशु कल्याण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा गुरुग्राम में
दिनांक:मंगलवार 06/09/2022
पहली लाइव वर्कशॉप स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई
' मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम' के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हीरा अमित रोहिल्ला, समाज सेवक अशोक यादव, कुम्हार दिनेश प्रजापति, सतीश प्रजापति तथा आर्यन प्रजापति का आगमन विद्यालय परिसर में हुआ।
उन्होंने बच्चों को हमारे जीवन में मिट्टी के महत्व के बारे में बताया तथा साथ ही चाक पर बच्चों को मिट्टी से दिया, गुल्लक ,कलश , सुराही आदि बनाकर दिखाए।
इस गतिविधि में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय की छात्रा दीपिका पुत्री श्री शैलेंद्र कुमार को आज उसके जन्मदिवस के अवसर पर चाक पर बनी मिट्टी की सुंदर कलाकृति भेंट की गई ।इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री तेजपाल यादव ने बताया की शिशु कल्याण गुरुग्राम में ऐसा पहला विद्यालय है जिसमें इस संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम यादव ने भी विद्यार्थियों के साथ इस गतिविधि में भाग लिया ।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पंचतत्वों में से एक मिट्टी भी है। मिट्टी के द्वारा ही हमारे जीवन का आरंभ होता है और अंत में हमारा शरीर मिट्टी में ही मिल जाता है। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमित्रा जैन के द्वारा किया गया।
राष्ट्र मुहिम का उद्देश्य कुम्हार परिवारों और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करना,
मिट्टी से बने सामान खरीदे और उपहार स्वरूप दे,
#वोकल4लोकल
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ वंदेमातरम,
अपने जीवन शैली में मिट्टी को शामिल कीजिए और प्रकर्तिक रूप से अपनी सेहत और जीवन को स्वस्थ रखे,
राष्ट्र मुहिम फाउंडर, हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा का उद्देश्य मिट्टी से बने सामान को घर घर तक जन जन तक लेकर जाना ,
कुम्हार बहुत प्यार ओर मेहनत से समान बनता है,सम्मान करे ख़रीद कर ओर देश की अर्थवयवस्था को मजबूती दे,
0 Comments