गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की बेटी के घर चोरी की हुई वारदात

 फतेहपुर :- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की बेटी के घर चोरी की हुई वारदात



चोरों ने लगभग चार लाख की ज्वेलरी व नगदी की पार,रात के अंधेले में किचन की चिमनी की सरिया काट कर चोर घर के अंदर घुसे



जिले के मलवां कोतवाली अंतर्गत गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की बेटी कोमल सिंह की ससुराल ग्राम मेवली बुजुर्ग में रविवार की रात चोरो ने धावा बोला रात के अंधेरे में घर पर सिर्फ बच्चों की मौजूदगी की सटीक जानकरी पर चोरो ने छत से किचन की चिमनी की सरिया काट कर घर के अंदर घुस आये और किचन से लगे बैडरूम की अलमारी में रखी लगभग चार लाख की ज्वेलरी व नगदी पार कर दी | 



सुबह जब कोमल नें अलमारी का बिखरा सामान देखा तब घटना की जानकारी हुई तत्पश्चात कोमल सिंह व उनके पति मनोज सिंह अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ मलवा  कोतवाली पहुँच कर तहरीर दी | अध्यक्ष हेमलता पटेल में पुलिस प्रशासन से घटना का अतिशीघ्र खुलासा कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे गाँव व क्षेत्र में शांति व सुरक्षा की भावना कायम हो सके व चोरों में पुलिस प्रशासन का भय हो |



Post a Comment

0 Comments