पढने लिखने की उम्र मेें तमंचों से खेल रहे युवक

 पढने लिखने की उम्र मेें तमंचों से खेल रहे युवक 



रिपोर्ट :- सचिन त्यागी 


बागपत जिले में तमंचे के साथ सोसल मीड़िया पर फोटो डालने वाले एक और युवक को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो वायरल की थी। पुलिस ने आरोपी  से पूछताछ के बाद कई और युवकों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ की है। 

कोताना गांव का नौमान पढ़ने लिखने की उम्र में तमंचों का शोकिन हो गया। तमंचे का शौक इतना हावी हो गया की उसने अपनी ताकत दिखाने के लिए तमचंे के साथ एक फोटो सोसल मीड़िया पर वायरल कर दी। लेकिन बड़ौत पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही युवक को तमंचे के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की माने तो गांव में और युवक भी तमंचे रखते थे। तमंचे के साथ फोटो का यह कोई पहला मामला नहीं हैं बागपत में इससे पहले भी कई दर्जन युवक तमंचे के साथ फोटो वायरल करने पर जेल भेजे जा चुके है। खुद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन को युवको से अपील करनी पडी कि जिसके पास अवैध हथियार है वह पुलिस को सौंप दे अन्यथा काूननी कारवाई होगी। लेकिन तमंचे रखने का शौक बागपत के युवकों से छूट नहीं रहा है। सोमवार को बड़ौत पुलिस ने कोताना गांव के नौमान पुत्र फरमान को तमंचे के के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया है।




Post a Comment

0 Comments