"मिट्टी की खुशबू एक राष्ट्र मुहीम" के हीरा अमित रोहिल्ला ने राष्ट्रपति अवॉर्डी रिंपा शिवा को सम्मानित किया



गुरुग्राम: अजय वैष्णव : गुरुग्राम की एक शाम बड़े ही बेहतरीन कलाकारों के साथ रही इस शाम में बंगाल से आई हुई मशहूर तबला वादक रिंपी शिवा ने भाग लिया रिंपी शिवा जो "प्रिंसेस ऑफ तबला" के नाम से जानी जाती है और उनके ऊपर फ्रेंच में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी है रिंपा शिवा के इस समारोह में मुख्य अतिथि अंजना सिंधी रही अंजना सिंधी जी ने भी रिंपा शिवा की तबला वादन की तारीफ की और इस कार्यक्रम के आयोजक सतपाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया साथ ही दीप प्रज्वलित होने के बाद में जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो इसमें मशहूर तबला वादक और प्रिंसेस ऑफ तबला जो कि राष्ट्रपति अवार्ड से भी सम्मानित हैं उनको हीरा अमित रोहिल्ला ने माता सरस्वती और भगवान श्री गणेश की मूर्ति देकर के सम्मानित किया और साथ ही उन्हें मिट्टी की खुशबू एक राष्ट्र मुहिम के तहत चलाई जा रही अपनी कार्य योजना के बारे में बताया



 इस कार्य योजना के बारे में जानकर रिंपी शिवा बहुत ही खुश हुई और उन्होंने हीरा अमित रोहिल्ला की तारीफों के पुल बांध दिए उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के हित में किया जा रहा आपका यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है और इस तरह की मुहिम उन्होंने आज से पहले कभी ना देखी है ना ही सुनी है जहां पर एक मंच पर सभी कुम्हारों को ला करके उनकी आजीविका के लिए संयुक्त रूप से प्रयास किया जा रहा हूं उन्होंने कहा कि आज के इस बदलते हुए परिवेश में लोगों को एलुमिनियम और स्टील के बर्तनों को छोड़ कर के वापस से अपने पहले जैसे देश में रहना होगा यानी के मिट्टी के बर्तनों में ही खाना बनाना चाहिए जिससे कि मिट्टी की खुशबू और मिट्टी से मिलने वाले पोषण दोनों ही हमारे पास रहे रिंपा शिवा ने हीरा अमित रोहिल्ला को कहा कि आप इस प्रयास में जरूर सफल होंगे और आने वाले समय में गुरुग्राम के अंदर हर घर में मिट्टी की खुशबू एक राष्ट्र मुहिम के तहत जो कुम्हारों का संगठन है उनके द्वारा बनाए बर्तन प्रयोग में किए जाएंग



हीरा अमित रोहिल्ला ने भी रिंपा शिवा को विश्वास दिलाया कि कुम्हार समाज के लिए वह दिन रात एक किए हुए हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले समय में इस समाज को एक नई दिशा मिल सके जिससे कि इनकी दशा सुधर सके और भारत ही नहीं विश्व में भारत देश और कुमार समाज का नाम हो सके इसी के साथ उन्होंने यहां पर आए हुए मशहूर गायक अंकिता पाठक सुरेंद् तलवार सिमरनजीत सिंह विष्णु भार्गव सीएम गौतम और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया और साथ ही उन सभी का विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में वह भी अपने घरों से मिट्टी के बर्तनों का उपयोग शुरू करें जिससे की बीमारियों से बचा जा सके और स्वस्थ समाज और स्वस्थ शरीर पाया जा सके 



Post a Comment

0 Comments