सैंकड़ो लोगो ने कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी का हाथ थामा : वेद प्रकाश रामपुरिया



राजनीतिक लड़ाई अब सीधी दो पार्टी के बीच रहे गयी है, आम आदमी पार्टी और भाजपा : डॉ पंकज बेनीवाल


मानेसर नगर निगम और पंचायत के चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। राजनीतिक हलचलों के बीच स्थानीय आम आदमी 75 सालो के कुशासन पर अब अपने घरों से निकल के कट्टर ईमानदार पार्टी के साथ जुड़ना चाहता है। अपने लिए खुद के लिए सरल नियम बनाना चाहता है ताकि भृस्टाचार को खत्म किया जा सके और जिंदगी की जद्दोजहद में जीवन को आसान किया जा सके और समृद्धि की तरफ ईमानदारी से बड़ा जा सके। अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आप पार्टी के दिल्ली और पंजाब मॉडल जैसी हरियाणा में भी सुविधा मिले उसके लिए समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ हल्का प्रधान, दूसरी पार्टीयो के उपपाध्यक्ष, सचिव, और पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

आज पटौदी विधानसभा में वेदप्रकाश यादव रामपुरा जी के आफिस में  श्री पंकज गुप्ता जी राष्ट्रीय सचिव आम आदमी पार्टी ने, सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी की टोपी पहना कर सम्मानित किया।गुड़गांव जिलाध्यक्ष मुकेश डागर जी ने सारी जानकारी मीडिया प्रमुख अनिल कुकरेजा को देते हुए बताया कि, जे जे पी और भाजपा का हरियाणा में गठबंधन है, इसके बावजूद दोनो एक दूसरे की पार्टी में सेंध लगाए जा रहे है और बात अलग अलग विचारधारा की करते है। इन सब की एक ही विचारधारा है, किसी भी तरीके से सत्ता पर काबिज होना और फिर मलाई खाना। भाजपा आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को खरीदने में असफल रहे, जबकि जनता अलग विचारधारा पार्टी को वोट देती है, लेकिन पहुंचता इनके पास ही है। अब लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी है,यह बताते हुए दखिण हरियाणा के उपपाध्यक्ष डॉ पंकज बेनीवाल जी आश्वस्त है पार्टी की जीत के लिए।



मानेसर निगम चुनाव के लिए श्री पंकज गुप्ता जी ने मीटिंग ली और सभी सयोजको को पार्टी की विचारधारा के अनुसार जन जन तक कैसे प्रचार किया जाए उसके बारे में निर्देश दिए। मीटिंग में साउथ जोन उपाध्यक्ष डॉ पंकज बेनीवाल, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष श्री मुकेश डागर, वरिष्ठ नेत्री अनुराधा शर्मा, महिला अध्यक्ष मंजू सांखला, पूर्व एमएलए रामवीर सिंह, सुखबीर तवर, सुरेंद्र शेरपुर संगठन मंत्री विधानसभा पटौदी, श्रीमती मुकेश चौधरी, श्री वेद प्रकाश यादव रामपुरा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments