गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी।
अपहरण करके लूट व हत्या के बाद शव को थाना पटौदी एरिया में फेंकने वाले 2 आरोपी लूटी गई रकम सहित गिरफ्तार।
दिनांक 23.09.2022 को थाना पटौदी के एरिया में स्थित गांव राजपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम, सीन ऑफ क्राईम, फिंगर प्रिन्ट व एफ.एस.एल. की टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष थी तथा कमीज पर काफी खून लगा हुआ था तथा पास में ही एक चाकू पङा हुआ था। इस सम्बन्ध में थाना पटौदी में धारा 302 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों उपरांत दिनांक 24.09.2022 को मृतक की पहचान दलीप कुमार मेहता के रूप में हुई। ये मूल रूप से जे.जे. कॉलोनी, मादीपुर दिल्ली का निवासी था तथा अब रेवाड़ी में बतौर किराएदार रह रहा था। इस घटना बारे अन्य जानकारियां मिलने के आधार पर अभियोग में धारा 394, 397 भा.द.स. जोङी गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए व केस को जल्द सुलझाने के उद्देश्य से थाना की टीमों के अतिरिक्त क्राइम की टीमें भी लगाई गई।
उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत उपरांत इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों का सुराग लगा। इस पर कार्यवाही करते हुए अपहरण करने, धमकी देकर 09 लाख रुपए लूटने तथा हत्या करने वाले दो आरोपियों को दिनांक 26.09.2022 को अलीपुर द्वार, पश्चिम-बंगाल से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व आरोपियों को 03 दिन के राहदारी रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार (35 वर्ष) व आसिम बेनर्जी (32 वर्ष) के रुप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी कृष्ण कुमार मूलरुप से रेवाङी का रहने वाला है और करीब 04 साल पहले इसने आसाम में शादी कर ली थी और उसके बाद यह वहीं पर रहने लगा था। कृष्ण ने आसाम निवासी अपने एक साथी आसिम बेनर्जी के साथ मिलकर मिलकर योजना बनाई कि रेवाङी में एक फूड जॉइंट चलाने वाले एक दुकानदार का अपरहण करके उसको लूटने व हत्या करने की योजना बनाई। दिनांक 12.09.2022 को ये दोनों आसाम से रेवाङी आ गए और 02 दिन तक दुकानदार की रैकी की। दिनांक 15.09.2022 को इन्होनें चाकू व बर्फ तोङने का सुआ खरीदा उसके बाद दिनांक 16.09.2022 से ये दुकानदार का अपरहण का प्रयास करने लगे किन्तु दुकानदार खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए चला गया था इसलिए ये उसका अपहरण नही कर पाए।
उपरोक्त दुकानदार का अपहरण करने में असफल होने के बाद इन्होंने प्लान बदल दिया तथा तेल टैंकरों से तेल की सप्लाई काम करने वाले दलीप कुमार मेहता का अपहरण करके लूट की योजना बनाई।आरोपी कृष्ण पहले से ही दलीप कुमार मेहता को जानता था तथा उसे यह आभास था कि इससे भी अच्छी रकम मिल सकती है।इसलिए दिनांक 22.09.2022 को ये दोनों योजनानुसार दलीप कुमार मेहता के किराए के घर पर पहुंच गए और उसको बहाने से किसी काम के लिए चलने के लिए राजी किया। इन्होनें उसको उसी की क्रेटा गाङी में रस्सी से बांध दिया व उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद आरोपियों ने मृतक से 15 लाख रुपयों की मांग की तो मृतक ने अपने दोस्तों से 09 लाख रुपयों मंगवाकर एक जानकार व्यक्ति के माध्यम से आरोपियों को दे दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने चाकू व बर्फ तोङने के सुआ से वार करके दलीप कुमार की हत्या कर दी व शव को थाना पटौदी के एरिया में डाल दिया। मृतक के गले से गोल्ड चेन, हाथ से अंगूठी व उसकी गाङी को भी लेकर चले गए। गाड़ी को इन्होंने थाना खेङकी दौला के एरिया में छोङ दिया था जिसे पुलिस टीम द्वारा लावारिश हालात में पहले ही बरामद किया जा चुका है। इन्होंने यह भी खुलासा किया कि इन्होंने योजना बना रखी थी कि दशहरे के बाद रेवाड़ी के फ़ूड जॉइंट चलाने वाले दुकानदार का भी इसी प्रकार से अपहरण करके उससे 50 लाख रुपए लेकर हत्या करनई थी। आरोपी कृष्ण दहेज हत्या के मामले में 03 साल की कैद भी काट चुका है, अब दूसरी शादी करके आसाम में रह रहा था।
आरोपियों द्वारा मृतक का अपरहरण करके व धमकी देकर लूटे गए 09 लाख रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद की जा चुकी है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को आज दिनांक 29.09.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों द्वारा मृतक से छीनी गई गोल्ड चेन व अंगूठी इत्यादि बरामद की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
0 Comments