उक्त विचार भाजपा नेता व जयहिंद जनसेवा फ़ाउंडेशन के संस्थापक यतेंद्र राव ने अटेली के सैदपुर गाँव में बाबा गोरखनाथ के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर प्रांगण में रखे। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यतेंद्र राव ने कहा कि हमारी संस्कृति व धर्म के प्रति आस्था व मानवता के कल्याण करने की इच्छा हमें दूसरे देशों से भिन्न बनाती है व हमें एक दूसरे से जोड़े रखती है। भारत के पूर्ण इतिहास के दौरान धर्म का यहाँ की संस्कृति में एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। पीढ़ी दर पीढ़ी हम अपने संस्कार अगली पीढ़ी को देते हैं। सभी को अपने आचार व विचार शुद्ध रखने चाहिएँ व धर्म का पालन सच्चे मन से करना चाहिए। राव ने समस्त ग्रामवासियों व मंदिर कमेटी का उन्हें इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यतेंद्र राव ने सामाजिक विषयों का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि हमारी कुछ युवा पीढ़ी थोड़ा भटक गयी है व नशे व ग़लत आदतों के रास्ते पर चल पड़ी है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस प्रकार के युवा को सही रास्ता दिखाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें । यह भी मानवता के प्रति धर्म का निर्वहन होगा। उन्होंने अपनी तरफ़ से भी आश्वस्त किया कि इसके लिए उनसे भी जो मदद चाहिए हो वो तैयार हैं। यतेंद्र राव भाजपा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर लम्बे समय से काम कर रहे हैं व राजनीति में सक्रिय होने के अलावा अपना एनजीओ भी चलाते हैं जिसकी शुरुआत कुछ वर्ष पहले अटेली से ही की थी व अब अनेकों स्थानों पर समय समय पर लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर व अन्य कार्य करते रहते हैं जिसके लिए उनकी संस्था को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुका है। कोरोना काल में भी उनकी संस्था ने निरंतर सेवा कार्य किया था।उन्होंने युवाओं से समाज कल्याण के कार्य से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा मानवता की निशुद्ध मन से सच्ची सेवा ही धर्म है। उल्लेखनीय है कि सैदपुर मंदिर प्रांगण हर वर्ष बाबा गोरखनाथ का विशाल जागरण व भंडारा किया जाता है जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी, अटेली व आस पास के गाँवों के भक्तजन व साधु संत भाग लेते हैं।
0 Comments