मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम पहुची भाजपा जिला कार्यालय "गुरुकमल"

मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम पहुची भाजपा जिला कार्यालय "गुरुकमल"



गुरुग्राम: टीम अजेयभारत :भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम कार्यालय 'गुरु कमल' पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर लगायी गयी प्रदर्शनी का प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी ने रीबन काट कर उद्घाटन किया। जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया।



मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर आगे बड़ रही हैं आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक स्टाल लगाया और कुम्हार परिवारों के लिए समर्पित मुहिम निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है वोकल4लोकल बनने की प्रेरणा दे रहे हैं गुरु ग्राम वासियों को

सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेतृत्व ने राष्ट्र मुहिम का हौसला बढ़ाया और पुरा साथ देने का आशीर्वाद दिया,

मिट्टी से बने सामान खरीदे और उपहार स्वरूप दे और शरीर को स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ देश बचाओ,

बहुत अच्छा प्रयास कहा और सभी ने स्टाल विजिट भी किया और मिट्टी से बने सामान खरीदे और नए ऑर्डर भी दिए और सामान के नए ऑर्डर भी मिले,

आदरणीय भाजपा वरिष्ठ वाह केंद्रीय कार्यसमिति की सदस्य सुधा यादव जी , भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ ने भी स्टाल पर जाकर अवलोकन किया और हीरा अमित रोहिल्ला के द्वारा चलाई जा रही मुहिम का दिल से स्वागत किया और कहा कि आने वाले समय में लोग मिट्टी की खुशबू से जरूर जुड़ेंगे और इस मुहिम को राष्ट्र नहीं विदेशों में भी ख्याति मिलेगी



आदरणीय भाजपा गुरुग्राम ज़िला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ और ज़िला उपाध्यक्ष ज्योति डेंबला जी और आदरणीय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुंदरी खत्री और आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट और समाज सेवको का भी आशीर्वाद मिला और हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद दिया ,

स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ जीवन शैली में उपयोग करे और स्वस्थ शरीर से निरोगी काया से जीवन को खुशहाल जीए ,



Post a Comment

0 Comments