शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों को सम्मानित।

 


भारत का भाग्य लिखने वाले भारत के भविष्य को सही दिशा दिखाने वाले गुरुजनों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिलना भी विधाता के आशीर्वाद स्वरुप होता है। 

भारत भाग्य विधाता अस्पताल के निदेशक एवं समाजसेवी सत्य प्रताप शर्मा ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को सम्मानित किया। पूर्व में शिक्षाविद रही डा. पुष्पा धनखड जी को सत्य प्रताप शर्मा जी नें सम्मानित किया। डा पुष्पा जी शिक्षक के रूप मे हमेशा अपने शिष्यों को देशसेवा एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित करती रही। और अब समाज मे समाजहित कार्यो में अपने बहुमूल्य समय को देती है। साथ में हीरा अमित रोहिल्ला जी मिट्टी की खुशबु मुहिम से आज इस मौके पर उपस्थित रहे। 



बात करते हुए सत्य प्रताप जी ने बताया कि डा पुष्पा जी कभी भी किसी जरूरतमंद और असहाय व्यक्ति की मदद करने से पीछे नहीं हटती और मेरा ये सौभाग्य है कि ऐसे महान व्यक्तित्व वाली समाजसेवी को सम्मानित करने में आज गर्व महसूस हो रहा है। इन्होंने हमेशा से शिक्षा के स्तर को ऊंचा रखने के लिए अनेकों अनेक प्रयास किए है वही कई जगह पर निशुल्क शिक्षा हेतू ट्यूशन सेंटर भी खुलवाए है।


Post a Comment

0 Comments