बाजरे की खरीद की स्पष्ट नीति घोषित करे सरकार : सतीश छिकारा

 



गुरुग्राम। भारतीय किसान संघ की जिला गुरुग्राम कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, कृषि मंत्री जेपी दलाल को एसडीएम पटौदी के माध्यम से बाजरे खरीद की नीति स्पष्ट करने बारे ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि प्रदेश के दक्षिण  हरियाणा में बाजरे की फसल 1 सितंबर 2022 से आना शुरू हो चुकी है और सरकार ने बाजरे का एमएसपी 2350 रुपये निर्धारित किया हुआ है जबकि मंडियों में बाजरे की खरीद 1750 रुपये तक व्यापारियों द्वारा की जा रही है और अब तक सरकार की तरफ से ना तो एमएसपी के अंतर्गत खरीद शुरू की गई है। और ना ही भावान्तर भरपाई योजना के तहत मूल्य निर्धारित किया गया है

। सतीश छिकारा ने कहा कि करीब 1 सप्ताह के अंदर किसानों का बाजरा मंडियों में जा चुका होगा। किसान को अगली फसल बोने के लिए खाद, बीज व खेत की तैयारी करने के लिए डीजल आदि की जरूरत होती है। जो अपनी फसल को बेचने का इंतजार नही कर सकते ऐसे में प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। और सरकार की खरीद लेट होने की वजह से मंडियों में जो व्यापारी फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन किए हुए है उन्ही को फायदा होगा। हम सरकार से मांग करते है कि सरकार 1 या 2 दिन में बाजरे की खरीद की स्पष्ट नीति घोषित करे। इस अवसर पर भाकिस. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह चौहान, संजय शर्मा, शेर सिंह, होशियार सिंह, पंडित जशवंत शर्मा आदि मौजूद रहें। 

Post a Comment

0 Comments