डॉ. पुष्पा धनखड़ को “पूजा मॉडर्न एनजीओ स्कूल” ने किया सम्मानित ।

 


शिक्षक दिवस पर पूजा मॉडर्न एनजीओ स्कूल , सेक्टर 57 की प्रिन्सिपल पूजा व फ़ाउंडर आशीष ने शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा भारत का भाग्य लिखने वाले भारत के भविष्य को सही दिशा दिखानेवाले गुरुजनों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिलना भी विधाता के आशीर्वाद स्वरूप होता है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. पुष्पा धनखड़, चिराग़ वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन की अध्यक्षा, समाजसेवी लोकेश चौधरी, राष्ट्रीय महिला जाट मंच की उपाध्यक्षा, समाज सेवक हीरा अमित रोहिल्ला, मिट्टी की ख़ुश्बू के फ़ाउंडर, रचना व सभी सम्मानित गुरुजन उपस्थित रहे।  



डॉ. पुष्पा धनखड़ हमेंशा अपने शिष्यों को देशसेवा व देशप्रेम की भावना से प्रेरित करती रही है । समाज के हित में अपने बहु मूल्य समय को देते हुए हर ज़रूरत मंद व असहाय लोगों के लिए मदद को आगे आती है। उन्होंने व बहन लोकेश चौधरी ने हर संभव मदद के लिए साथ खड़े रहने का विश्वास आशीष को देते हुए सभी से इन लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील भी की है व सहायता राशि भी अनुदान में दी है।  नेक  काम के लिए दान भी आवश्यक है।



Post a Comment

0 Comments