बागपत:बस में कंडक्टर ने वकील के साथ कि मारपीट
बड़ौत थानाक्षेत्र में अपराध बढ़ता जा रहा है देर शाम को एक बस में अधिवक्ता पर बस कंडक्टर ने ही बेवजह हमला बोल दिया।कंडक्टर ने बस में पहले बदतमीजी की उसके बाद वकील के साथ मारपीट की।अधिवक्ता ने अपने साथियों को इस बारे में सूचना दी जिसके पश्चात अधिवक्ता अपनी शिकायत लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने गया।आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।अभी तक एफआइआर दर्ज नही हुई है।
कोतवाली में पहुंचे अधिवक्तताओ ने बताया कि उन्हें फोन आया कि साथी अधिवक्ता एडवोकेट महेश मलकपुर के साथ बस में हुई मारपीट हुई है जिसके संबंध में बडौत थाना जाकर तहरीर दी ।इस मौके पर उपस्थित रहे एडवोकेट रामकुमार तोमर , योगेंद्र कुमार , अवनीश तोमर, अमित खोखर , विजय शर्मा ,विकास मलिक , उदित प्रताप आदि।
गौरतलब है आज सुबह ही एक अन्य वकील के साथ मारपीट हुई एवं तीन दिन पूर्व एक अधिवक्ता के यहाँ चोरी हुई।
वकीलों के साथ हो रहे अपराध पर एसपी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
0 Comments