विधायक सुधीर सिंगला ने बैठक में मौके पर ही निपटायीं व्यापारियों की समस्याएं

विधायक सुधीर सिंगला ने बैठक में मौके पर ही निपटायीं व्यापारियों की समस्याएं

-शेष बची समस्याओं के लिए समयसीमा की निर्धारित
-अधिकारियों को त्वरित काम करने की दी नसीहत


गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसोसिएशन ने अपनी सभी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक सुधीर सिंगला ने मौके पर मौजूद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस से संबंधित सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा तय की गई।
इस प्रयास से उद्योग विहार के व्यापारियों में खुशी दिखी। सभी ने विधायक सुधीर सिंगला के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर एसोसिएशन के एपी जैन, अनीमेश सक्सेना, बलराज तलवार, परमांनंद शर्मा, सीएम विंडो के सदस्य अमित गोयल के अलावा नगर निगम गुरुग्राम और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बोलते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी समस्या हो, उनका निदान प्राथमिकता होनी चाहिए। व्यापारी वर्ग देश-प्रदेश को राजस्व देता है। हरियाणाभर में सबसे अधिक गुरुग्राम में राजस्व सरकार के खजाने में जाता है। ऐसे में जरूरी है कि यहां के व्यापारियों, उद्योगपतियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के दिए टैक्स से ही विकास के कार्यों को गति मिलती है। अगर जनता को सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो यह ठीक नहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की तरफ से आने वाली समस्याओं को अपने स्तर पर त्वरित निपटाएं, ताकि जनता को भटकना ना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से हर विभाग में कार्यों में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी आए हैं। जहां कहीं कमी है, उसे भी लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं। जनता के कार्यों में ढील ना बरतें, समय पर पूरा करके लोगों को राहत दें।  

Post a Comment

0 Comments