जादू कला ब्रेन टॉनिक भी है जो दिमाग को तेज और तर्कशील बनाता है: जादूगर सिकंदर
गुरुग्राम। भारी लाव लश्कर और महिला पुरुष कलाकारो की टीम लेकर पहली बार गुरुग्राम के ओल्ड दिल्ली रोड, सैक्टर १४ राजपूत वाटिका में अपना प्रदर्शन कर रहे विश्व प्रसिद्ध जादूगर के शो ने शहर में जादुई सनसनी फैला दी है और दूर दूर से लोग जादू शो देखने पहुंच रहे।
आज के शो में जादूगर सिकंदर ने मेंटल मैजिक यानि मानसिक शक्ति और सममोहन पर आधारित एक ऐसा करतब दिखाया जिसे देख दर्शक हैरान रह गए। दो युवक एक लड़की की बाहों पर खड़े हो गए और लड़की सम्मोहन की अवस्था में सोई रही। एक ग्लास को नेत्र शक्ति से तोड़ने का करिश्मा भी चकित करने वाला था। जादूगर सिकंदर ने शो के दौरान बताया कि जादू एक ललित कला है जिसका ऊल्लेख अनेक प्राचीन ग्रंथो में भी है। भारत में राजा भोज और रानी भानुमती जैसी जादुई हस्तियों ने भी इस कला को विकसित करने में महान योगदान दिया । पहले इस कला को राज्याश्रय प्राप्त था पर आजादी के बाद से यह कला उपेक्षा का दंश झेल रही।
जादूगर सिकंदर ने बताया कि अन्धविश्वास मिटाने में इस कला का प्रयोग हो सकता है । पाखंडियों के जाल से लोगो को मुक्त कराया जा सकता है क्योंकि यह विज्ञान और कला का खुबसूरत मिश्रण है। जादू दिमाग को तेज और तर्कशील भी बनाता है, गणित और विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने वाली यह एक ऐसी कला है जिसे ब्रेन टॉनिक कहा जा सकता है।
0 Comments