योगिता धीर के घर में पधारे गणपति बप्पा, परिवार संग बप्पा के लिए किया अनुष्ठान

 योगिता धीर के घर में पधारे गणपति बप्पा, परिवार संग बप्पा के लिए किया अनुष्ठान



देशभर में गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूम है। ऐसे में भाजपा की पलवल प्रभारी और रेल्वे बोर्ड की सदस्या योगिता धीर ने भी अपने घर में धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया है। उन्होंने अपने घर में गणपति की मूर्ति स्थापित की है और अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा पूरी श्रद्धा और निष्ठा से की। योगिता धीर की भगवान में गहरी आस्था है 



और वे हर साल अपने घर गणपति को काफी सालों से 11 दिनों के लिए लाते हैं और उन्हे स्थापित कर उनकी पूजा करते हैं। उनकी सेवा करते  हैं और फिर 11 दिनों बाद धूमधाम के साथ विसर्जन करते हैं। इस बार उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर इस बार गणपति बप्पा के लिए अनुष्ठान किया और इस उत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments