मकान में विस्फोटक फटने से तीन लोग झुलसे, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के घिटौरा गांव में एक मकान मे विस्फोटक पदार्थ फटने से तीन लोग झुलस गये। ग्रामीणों ने मकान की छत उखाड़कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। घायल आरोपी मौकें से फरार हो गये। एसडीएम खेकड़ा ने घटना स्थल का दौरा कर लेखपालों से जांच रिपार्ट मांगी है।
घिटौरा निवासी दिनेश पुत्र जगदीश के मकान मे काफी समय से अवेध पटाखे बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजें उसके मकान में विस्फोटक पदार्थ फटने से मकान मे आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार हादसे में तीन लोग झुलस गए। घटना के बाद तीनो घायल मौकें से फरार हो गये । ग्रामीणों की सूचना पर रटौल पुलिस चौकी प्रभारी वृक्षपाल सिंह मौकें पर पहुचें। ग्रामीणों के सहयोग से मकान की छत उखाड़ आग को बुझाया। सूचना मिलने पर खेकडा सीओ विजय चौधरी भी मौकें पर पहुंच गए है। ग्रामीणों के अनुसार चिरोड़ी के कुछ लोगो द्वारा मकान में पटाखे बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने दो बाईक और एक आटो को हिरासत मे लेकर विस्फोटक समान गाडी मे भरवा अपने साथ ले गये है। पुलिस घटना की जाचं मे जुटी है। विस्फोटक होने के कारण का अभी पता नही चल पाया है।
जांच के निर्देश
एसडीएम खेकड़ा अपूर्वा यादव ने घिटोरा गांव में हुए विस्फोट के बाद घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने सभी लेखपालों को भ्रमण करने के निर्देश दिए है। बताया कि खेकड़ा तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी पटाखा बनाने की परमिशन नहीं दी गई है। अगर कहीं पटाखा बनाए जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
0 Comments