आज चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अमीनगर सराय के व्यापारी आलोक गर्ग की पुत्री वंशिका गर्ग का अभिनंदन व सम्मानित किया गया ।
वंशिका गर्ग ने नीट में 99.34 प्रतिशत के साथ सामान्य वर्ग में रैंक 5241 प्राप्त की है ।
वंशिका की इस उपलब्धि से परिवार व नगर में खुशी की लहर है चारों तरफ से बधाई संदेश आ रहे है ।
वंशिका के पिता आलोक गर्ग ने बताया कि जैसे ही वंशिका का परिणाम घोषित हुआ तभी भी बधाइयां आ रही है इसी कड़ी में समाजसेवी संस्था चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन अपने साथियों सहित घर पहुँचे और बिटिया को पथ प्रदर्शक सम्मान से सम्मानित किया ।
ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बिटिया को आगे बढ़ने के लिए संस्था सदैव साथ है और प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है । इस अवसर पर श्याम सुंदर गर्ग, संजय गर्ग, कुलदीप सैनी, नीरज कश्यप व अनुपमा गर्ग आदि भी उपस्थित रहें ।
0 Comments