महान योद्धा राव तुलाराम अंग्रेजों से आखिरी सांस तक लड़े: नवीन गोयल
-कैनविन टावर न्यू रेलवे रोड पर दी गई राव तुलाराम को श्रद्धांजलि
गुरुग्राम। शुक्रवार को राव तुलाराम जी की पुण्यतिथि पर न्यू रेलवे रोड स्थित कैनविन हाउस में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने साथियों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि राव तुलाराम जी महान योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी थे। अहीरवाल की धरती पर जन्म लेकर उन्होंने ना केवल अहीरवाल, बल्कि पूरे हरियाणा को गौरवान्वित किया। कम उम्र में ही पिता के निधन के बाद माता ज्ञान कौर से उन्हें देशभक्ति का ज्ञान मिला। वे अंतिम समय तक देश की आजादी के लिए लड़े और अंग्रेजों से लड़ते हुए ही अमर शहीद हो गए। श्री गोयल ने कहा कि आजादी आंदोलन के साथ पाकिस्तान और चीन के साथ हुई जंग में अहीर वीर योद्धाओं का बलिदान सदा याद रखा जाएगा। ऐसे योद्धाओं पर हमें गर्व तो होना ही चाहिए, साथ ही हमें अपनी पीढिय़ों को उनके बलिदान की गाथा भी सुनानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चाहे देश के स्वतंत्रता सेनानी हों या फिर आज देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले सैनिक। सभी के साहस और बलिदान से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश आजाद है। आज देश हमारा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत स्थिति में खड़ा है। जल, थल और वायु सेनाओं में पूरा आत्मविश्वास है। उनके पास युद्ध सामग्री का बड़ा भंडार है। किसी भी देश के पास अच्छे हथियार, जंगी जहाज और गोला-बारूद उसकी मजबूती को ही दर्शाते हैं। यह सब प्रबंध भी सेवाओं को मजबूती स्थिति में रखते हैं।
अमर शहीद राव तुलाराम जी को श्रद्धांजलि देने वालों में कमांडर उदयवीर सिंह, ईशु वाल्मीकि, रोहताश सैनी, प्रताप गुलिया, रजनीश सैनी, जगजीत सैनी, योगेश शर्मा, बॉबी कटारिया, पंडित सोनाराम, बलजीत, प्रवीन, मोहित वत्स, दर्पण शर्मा, विजय वर्मा, कमल वर्मा, सुरेंद्र पन्नू, राजेश शर्मा, संदीप भारद्वाज, ताराचंद आदि शामिल रहे।
0 Comments