कुपोषण से भारतको मुक्ति के लिए जागरूकता ज़रूरी है -अनु सहदेव

कुपोषण से भारतको मुक्ति के  लिए जागरूकता ज़रूरी है -अनु सहदेव



कुपोषण से मुक्त  समाज को जागरूकता करने के लिए , 

ये महीना राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है 

जिसमें लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सही पोषण की जानकारी दी जाती। 

इस मौक़े पर सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन की उपाध्यक्ष अनु सहदेव ( नूट्रिशन  काउन्सिलर) योगदान दे रही हूँ इस मौक़े पर समाज को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए क़दम उठाए । किस तरह का भोजन हमें लेना  चाहिए स्वस्थ रहने के लिए।स्कूलों के बच्चों को पोषण  की जानकारी और स्वस्थ रहने के लिए क्या खाना चाहिए । उनको खेल खेल के साथ पोषण के बारे में बताया 

/ आंगनवाड़ी महिलाओं  ख़ास गर्भवती महिलाओं के साथ सही पोषण के बारे में  बताया और महिलाओं के बीच में एनीमिया से संबंधित ख़ान पान के बारे में बताया न केवल पोषण के बारे बल्कि की किस तरह के बरतन रसोई में ओपयोग करने चाहिए । किस तरह से खाना पकाना चाहिए ।सही पोषण के लिए लोगों को जागरुक करके कुपोषण को दूर किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments