प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का समाज के सभी वर्गों में जबरदस्त उत्साह

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का समाज के सभी वर्गों में जबरदस्त उत्साह



गुरुग्राम :21 सितंबर 2022

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर भाजपा कार्यालय गुरु कमल गुरुग्राम में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृत्त पर लगी प्रदर्शनी देखने  के लिए समाज के अलग-अलग क्षेत्र जुड़े प्रबुद्ध जनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आज इसी कड़ी में स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के विजन पर कार्य कर रहे हैं कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन वह ने तो देश में गरीबी मिटा पाए और ना ही आम आदमी को सम्मान से जीने का अधिकार प्राप्त हो पाया।



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गरीबी व प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा के साथ जोड़कर सम्मानजनक जीवन दिलाने की नीति पर कार्य कर रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में देश और प्रदेश में सरकारी निरंतर कार्य कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर लगी प्रदर्शनी देखने यूरो इंटरनेशनल स्कूल व शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी बच्चों ने मोदी जी के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी देखने के बाद जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का धन्यवाद किया और कहां की इस प्रदर्शनी से हमें मोदी जी के जीवन से जुड़ी ज्ञानवर्धक जानकारी से रूबरू हुए।

 2014 से 22 तक बदलते हुए भारत की तस्वीर से रूबरू हुए। साथ प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद गुरुग्राम होम एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव व अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास जैसी जनहित की योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हर गरीब को घर मिले इस पर बड़ी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है आज ही न्यू गुरुग्राम में रियल एस्टेट प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव, राजेश अरोड़ा, ज्योति डेंबला, जितेंद्र चौहान, यादराम जोया, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, सुधीर नागपाल, मोतीलाल दीनदयाल, नरेश गुप्ता, बिशन लाल वाधवा, सुधीर तनेजा, प्रेम नारंग, सहित बड़ी संख्या में बिल्डर ,व रियल एस्टेट से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments