अब भी कायम है इंद्रजलिक कला का क्रेज,जादू के दीवाने हुए लोग

अब भी कायम है इंद्रजलिक कला का क्रेज,जादू के दीवाने हुए लोग

-जादू शो में उमड़ रही महिला दर्शको की भीड़



गुरुग्राम। सैक्टर 14 , ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका इन दिनो गुरुग्राम वासियों के लिए  मनोरजंन का केंद्र बन गया है और पूरे शहर में तिलिस्मी दुनिया के बेताज बादशाह युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर के रोमांचक जादुई करिश्मे की  खूब चर्चा हो रही है.

तेजी से जलती बुझती आधुनिकतम रौशनी और मधुर संगीत के साथ विश्व की चुनिंदा जादुई करिश्मो का प्रदर्शन करने वाले  जादूगर सिकंदर का शो चंद दिनों में ही मेगा हिट हो गया है।


आज शो के दौरान आज जादूगर ने आसाम बंगाल के साथ कई दूसरे देशों के भी आधुनिकतम मैजिक का ऐसा प्रयोग दिखाया की दर्शक हैरान रह गए। सम्मोहन और कला के मिश्रण के करतबों देख  द दर्शक ऐसे हतप्रभ हो रहे थे और तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी के ठहाको से हॉल गूंजित होता रहा।अपने शो में हमेशा नया नया करतब पेश करने वाले जादूगर सिकंदर यहां पहली बार  डायनासोर का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देख कर बच्चे ही नहीं उनके परिजन भी खूब रोमांचित नजर आए। 

हर करतब पर जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से राजपूत वाटिका गूंजता रहा.शो के संयोजक विपीन जायसवाल और प्रबंधक आर पी सिंह, सुभाष छाबड़ा ने बताया कि  दर्शको को यह पारिवारिक जादू शो खूब पसंद आ रहा है 

और लोग www.jadugarsikandar.com  पर ऑनलाइन भी टिकट बुक करा रहे हैं और हॉल पर बना टिकट काउंटर भी सुबह दस बजे से ही शुरू कर दिया जा रहा है. यहां रोजाना 4 बजे और 7 बजे से शो शुरू होता है जबकि रविवार को तीन  शो का प्रदर्शन 1 बजे 4 बजे और 7 बजे से होता है.स्कूल, क्लब आदि के लिए भी बुकिंग शुरू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments