जननायक जनता पार्टी जिला गुरुग्राम में आने वाले पंचायत के इलेक्शन में मजबूती से लड़ेगी महिलायें एवं उनकी होगी विशेष भागेदारी।: किरण कांडपाल जिला प्रधान महासचिव गुरुग्राम।
आज जिला गुरुग्राम में हल्का बादशाहपुर के गांव मार्कपूर में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रिशी राज राणा जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान महासचिव श्रीमती किरण कांडपाल ने गांव की महिलाओं से मीटिंग कर आने वाले पंचायत इलेक्शन में महिलाओं की भागेदारी को लेकर चर्चा की और जननायक जनता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए एक बूथ एक सखी अभियान की शुरुवात कर मीटिंग में मौजूद महिलाओँ को जजपा की ओर से दिये गए विशेष अधिकारों से अवगत करवाया। मीटींग में महिलाओं ने अपने गांव कि समस्याओं को भी रखा। आज कि मीटिंग में जिला सचिव ज्योति, कार्यालय सह सचिव रति, आशा जिला कार्यकारणी सदस्य, सुशीला जी, संतोष,मधु पंच,रजनी,बिंदु,गीता,सुदेश,कमलेश,मीना, जुमना,माला, केलासो, आदि महिलाएं मौजूद रही।
0 Comments