आज रिअर्थ लाइफ NGO द्वारा गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर 400 ऑटो में महिलाओं के लिए मुफ्त सैनेटरी नेपकिन रखे गए।

 रिअर्थ की मुहिम को मिल रहा है समर्थन।



पिछले महीने रिअर्थ लाइफ NGO द्वारा ऑटो ओर कैब में मुफ्त सैनेटरी नेपकिन मुहैया करवाने की मुहिम को ऑटो ओर टेक्सी चालको के साथ साथ लोगो का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभी तक 2000 से ज्यादा ऑटो ओर टैक्सियों में ये सुविधा शुरू की जा चुकी है। हरियाणा ऑटो चालक संघ के अधिकारियों का इस मुहिम को भरपूर सहयोग मिल रहा है वो खुद अलग अलग जगह जा कर ऑटो ओर टैक्सियों में ये सुविधा शुरू कर रहे है। आज गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर 400 ऑटो में मुफ्त सैनेटरी नेपकिन रखे गए। इस मौके पर हरियाणा ऑटो चालक संघ से योगेश जी ने बताया कि इस मुहिम से ऑटो चालक भी खुश है क्योकि उन्हें समझाया जा रहा है कि किस तरह महिलाओं के लिए ये आवश्यक चीज है और इसमे शर्माने जेंसी कोई बात नही है इससे उनके भी बात समझ आ रही है और वो महिला सवारी के साथ साथ घर की महिलाओं को भी सैनेटरी नेपकिन इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहे है शर्म हटा रहे है। 



रिअर्थ लाइफ से सिद्धार्थ भाटिया ने बताया कि हालांकि अभी तक मात्र 3 से 4% ऑटो चालकों से ही महिला सवारी ने मुफ्त सैनेटरी नेपकिन मांगा है ज्यादातर महिलाए आज भी इसे मांगते या इसके बारे में बात करते हुए शर्माती है। किंतु ये एक लंबा प्रोसेस है क्योकि सालो से जो बेड़िया हमने खुद से बांधी हुई है उन्हें टूटने में वक़्त लगेगा, आज ये 3 से 4% है धीरे धीरे ये ओर आगे बढ़ेगा किन्तु खुशी की बात है कि कम से कम इतनी महिलाओं ने तो ये बेड़िया तोड़ी है और सबसे अच्छी बात ये रही कि ऑटो ड्राइवर भी इसके लिए जागरूक हुए है और वो अपने घरों की महिलाओं से इस बारे में बात कर रहे है उन्हें नेपकिन ला कर दे रहे है । हा समाज मे कोई बदलाव लाना हो तो समय लगता है जिस हिसाब से लोगो का समर्थन मिल रहा है उससे तो यही लग रहा है कि जल्दी ही ये बदलाव आएगा।

Post a Comment

0 Comments