चंडीगढ़, 29 अक्टूबर
*नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की पिछले 11 दिनों से चल रही हड़ताल का आज पटाक्षेप हो गया है नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं वी. उमाशंकर प्रधान सचिव मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के बीच लगभग 2 घंटे चली वार्ता मैं इन मांगों पर बनी सहमति।
*वरिष्ठता के आधार पर पहले से लगे अनुबंध आधार के सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो को पक्की भर्ती के माध्यम से पक्का करने, मैन पावर के ठेकों में लगे सफाई कर्मचारी एवं सीवर मैनो को विभाग के रोल पर करने ,सफाई कर्मचारियों को ₹1000 स्वच्छता प्रोत्साहन राशि देने ,फायर कर्मचारियों को ₹1000 जोखिम भत्ता देने, 2023 फायर ऑपरेटर की भर्ती में वरीयता देने, अनुबंधित फायर कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने ,फायर व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी अलाउंस वेतन में जोड़ने, कोविड-19 से मारे गए कर्मचारियों की वेरिफिकेशन करवाने के बाद 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने ,एक्स ग्रेशिया पॉलिसी में 5 साल की सर्विस लेंथ की जगह 2 साल वह 52 वर्ष की अधिकतम आयु के स्थान पर 55 वर्ष तथा अनियमित कर्मचारियों को भी ऐसी ग्रेशिया में शामिल करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने पात्र कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने ,फायर विभाग की डीडी पावर डीएमसी को देने, ड्यूटी समय में दुर्घटनाग्रस्त होने पर कच्चा या पक्का कर्मचारी को उसका इलाज करवाने की राशि देने, डोर टू डोर कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन बैंक के माध्यम से देने, ईएसआई व पीएफ का लाभ देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन देने तथा 31 दिसंबर तक सैंक्शन देने ,सीवर व सफाई कर्मचारियों को सभी सेफ्टी उपकरण देने ,पूर्व में की गई सभी हड़ताल पीरियड को अवकाश घोषित करने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ,माली, ट्यूबल ऑपरेटर को पालिका रोल पर रखने ,छटनी किए गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापिस लेने ,ठेकों की अवधि को बढ़ाने ,रुके हुए वेतन का तुरंत प्रभाव से भुगतान करने तथा हड़ताल अवधि को अवकाश अवधि मानने एवं हड़ताल के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने सहित सभी कार्रवाइयों वापिस लेने पर भी सहमति बनी है
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने 6 नवंबर तक प्रोसीडिंग जारी कर मानी गई मांगों को लागू करने का सरकार को समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि 6 नवंबर तक मांगों को लागू नहीं किया गया तो नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा बैठक में सरकार की ओर से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कोमल गुप्ता, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री वी उमाशंकर, प्रधान सचिव शहरी स्थानीय निकाय विभाग जे अरुण गुप्ता, अतिरिक्त डायरेक्टर शहरी स्थानीय निकाय विभाग वाईएस गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि संघ की ओर से संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के इलावा महासचिव मांगेराम वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड ,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह संगेलिया,उप महासचिव सुनील कुमार चिंडालिया , उप प्रधान राजेश बागड़ी ,सेवाराम, अग्निशमन विभाग के राज्य प्रधान राजेंद्र सिन्द उप महासचिव देविन्दर लोहान राज्य सचिव नरेश मलकट, शारदा आदि उपस्थित थे।
0 Comments