36 वें नेशनल गेम्स में आज का दिन द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के लिए उत्साहजनक रहा। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए तीनो खिलाड़ियों ने योग की आर्टिस्टिक विधा में कमल एवम करण बीए द्वितीय वर्ष के दोनो छात्रों को सिल्वर पदक तथा प्रियंका मास्टर्स ऑफ फिजिकल एजुकेशन की छात्रा को कांस्य पदक मिला।
महाविद्यालय परिवार के मुखिया ड्रा वीरेंद्र अंतिल ने तीनो होनहार खिलाड़ियों को ढेरो बधाई व शुभकामनाएं दी है।
साथ ही खेल विभागाध्यक्ष डॉ सुनील डबास, ड्रा राकेश कुमार,कविता सेहरावत, प्रो आरके शर्मा,प्रो लीलमणिगौर, प्रो सीमा,प्रो प्रियंका,प्रो शिवालिक प्रो तरुणलाता,प्रो प्रवीण फोगाट,प्रो राजेश,प्रो अशोक,प्रो छतरपाल, प्रो एनके अरोड़ा, प्रो मनीषा राणा, आदि ने बधाइयां दी और आगे भी और कॉलेज का नाम रोशन करे शुभकामनाएं दी।
0 Comments