दिल्ली के युवक को सांकरौद के दबंगों ने घर बुलाकर किया लापता,खेकड़ा पुलिस प्रशासन लीपापोती में लगा


दिल्ली के युवक को सांकरौद के दबंगों ने घर बुलाकर किया लापता,पुलिस प्रशासन लीपापोती में लगा


प्रार्थीनी के पति दीपक पुत्र स्व0 नानक चंद निवासी वि 156 शिव विहार करावल नगर दिल्ली 110094 का मूल निवासी है। प्रार्थीनी के पति दीपक व सहयोगी अरुण सत्यवर्त शर्मा मोनू कुमार आशिश आकाश किशन कुमार आशिरवाद सिंह, सलेहद्र ने दिनांक 13/01/2022 से दिनेश के द्वारा सोनु व सिकंदर व पुत्रगण जगदिश प्रशाद व संदिप पुत्र धर्मवीर पूर्व प्रधान निवासी गाँव सांकरौद नियर होली चोक थाना व कस्बा जनपद बागपत है। प्रार्थीनी के पति व उपरोक्त सहायोगी के द्वारा नौकरी हेतु 11 लाख 25 हजार रु उपरोक्त लोगों ने दिये थे और फिर दिनांक 29/05/2022 को एक चेक 11 लाख 25 हजार का चेक भी दिया लेकिन व चेक बाउंस हो गया है जो की सलग्न है। प्रार्थीनी के पति व सहयोगी लोग जब भी उपरोकत व्यक्ति से पैसे या नौकरी की मांग करते है तो आज कल कहकर टाल देता है। काफी समय बित जाने के बाद सोनू ने मात्र हजार 500 रू ही लोटाए है। प्रार्थीनी के पति व सहयोगी ने जब बाकी पैसे लेने के लिये उपरोक्त लोगो के घर गए तो धर्मवीर पूर्व प्रधान व संदिप सिकंदर के द्वारा दिनांक 31/07/2022 को शेष रकम लौटाने को कहा लेकिन उपरोक्त व्यक्ति ने पैसे देने को साफ मना कर दिया और कहाँ की यदि दोबारा पैसे की माँग की तो जान से मार देंगे प्रार्थीनी के पति दीपक को कल शाम 8  बजे अपने गाँव सांकरौद में सोनू व सिकन्दर बुलाया साथ साथ पीछे पीछे प्रार्थनी भी अपने पति का पीछा करते हुए सांकरौद पहुंची जहां उसे एक बार तो मिलवाया लेकिन कुछ देर बाहर खड़े रहने के लिए कहा तो थोड़ी देर बाद जब पत्नी ने दरवाजे खोलने के लिए कहा तो उसे वहां उसका पति ग़ायब मिला उसने चिल्लाते हुए अपने पति की मांग की लेकिन उसके साथ मारपीट गाली गलौज करते हुए घर से बाहर फेंक दिया। देर रात से ही पत्नी अपने पति की बरामदगी के लिए दर दर भटक रही है वहीं पुलिस प्रशासन भी इसमे पूरी लापरवाही बरत रहा है। आज शनिवार को समाधान दिवस होने के कारण एसपी बागपत भी दौरे पर आए लेकिन एसपी के आने से पहले ही खेकड़ा पुलिस ने पीड़िता पत्नी को गुमराह करके पाठशाला पुलिस चौकी पर यह कहकर भेज दिया कि जाओ तुम्हारा काम वही होगा ।








Post a Comment

0 Comments