बीपीटीपी स्टायर गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दिवाली फेस्ट
गुरुग्राम:
दिवाली आपसी मेलजोल का त्यौहार है किंतु आजकल लोग अपनी जिंदगी में बहुत ही व्यस्त हो गए हैं और उन्हें एक दूसरे से मिलने का समय ही नहीं मिलता इसी को ध्यान में रखते हुए बीपीटीपी की महिला कल्चरल टीम ने एक दिवाली फेस्ट का आयोजन बीपीटीपी के ई ब्लॉक के पार्क में किया ।इस दिवाली फेस्ट में बच्चों के द्वारा राम दरबार का दृश्य अथवा झांकी दिखाई गई जिसमें दर्शाया गया कि जब श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या में वापस आए तो अयोध्या वासियों ने उनका किस प्रकार दीपक जलाकर नाच गाकर तथा पुष्प वर्षा कर के उनका स्वागत किया था ।इस राम दरबार में श्री रामचंद्र जी का किरदार एकम जीत ने ,सीता मैया - हेजल यादव , लक्ष्मण -आर्यन घोष ,हनुमान जी- साहिब तथा अयोध्या वासियों का किरदार अग्रेया गुप्ता, ध्वनि ,परिधि, आरव ,आध्या ,आयुषी तथा देव ने किया!
इस कार्यक्रम में राज और उषा, आयुषी प्रकाश पूर्वी शर्मा , दीप्ति तथा नायरा, अग्रिया ,हेजल, चक्रिका और अन्विता ने अपनी प्रस्तुति दी !
इस कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान श्री राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में गीतो पर थिरके !इस कार्यक्रम की आयोजन टीम रोमी यादव ,श्वेता गुप्ता ,करमजीत ,मीनाक्षी अनुराधा शर्मा ,प्रतिभा ज्योति ,मीनल साहू तथा एंकरिंग दिशा कपूर और मीनल साबू व रेखा चौधरी ने की! इस कार्यक्रम में बच्चों ने खूब जमकर मौज मस्ती की। मोंजिनीस कंपनी द्वारा फ्री कपकेक्स बच्चों को बांटे गए। आयोजन कर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम में मुफ्त झूलों का भी आयोजन किया गया था। साइट एवेन्यू द्वारा मुफ्त आंखों का टेस्ट किया गया तथा टीम कैन विन द्वारा फ्री चिकित्सा शिविर लगाया गया ।इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर बीपीटीपी बिल्डर तथा होम्स केयर रहे ।को -स्पॉन्सर रिहैब हब फिजियो थेरेपी क्लीनिक ,स्कोडा मोटर्स ,विवेकानंद स्कूल, स्मैश गेम ऑन, श्री राम चाट कॉर्नर ,कोलकाता यम्मी ,आईडीएफसी बैंक ,बॉश कार सर्विस, कैन विन फाउंडेशन , साइट एवेन्यू ,होराइजन स्टेशनरी बुक स्टोर, मोंगिनीस तथा रॉयल किचन रहे आयोजन कर्ता टीम ने बताया की हमारे इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय हमारे स्पॉन्सर व को स्पॉन्सर्स व सोसायटी के लोगों का हमारे प्रति विश्वास तथा हमारी टीम की कड़ी मेहनत और बच्चों का उत्साह को जाता है।
*दिवाली फेस्ट के मुख्य बिंदु*
बच्चों के द्वारा राम दरबार का आयोजन
सीनियर सिटीजन महिलाओं ने किया रैंप वॉक
बच्चों ने किया फैशन शो
युवाओं द्वारा नाचना गाना
साइट एवेन्यू द्वारा फ्री आंखों की जांच कैनविन फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच रिहैब हब फिजियोथैरेपी द्वारा मुफ्त सलाह
स्मैश गेम्स ऑन द्वारा मुफ्त कूपन मोंगिनीस द्वारा मुफ्त कपकेक
बच्चों के लिए मुफ्त झूले
तंबोला गेम
लकी ड्रॉ
कोलकाता का यम्मी खाना
मुंबई की मशहूर भेलपुरी
0 Comments