जिला गुरुग्राम की पटौदी विधानसभा में जजपा का बढ़ता कुनबा
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा व युवा नेता संदीप कुंडू के अथक प्रयासों से पटौदी हल्के के गाँव खोड़ से सचिन ठाकरान अपने साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए, उनके साथ हवलदार उमेद सिंह, रामेहर, कृष्ण कुमार, रमेश, अजित, पूर्ण सिंह, अशोक शर्मा, रवीश, हरिओम ठाकरान, महाबीर आदि साथी भी पार्टी में शामिल हुए, दिल्ली स्थित निवास स्थान पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने सभी को पार्टी का स्म्रति चिन्ह भेंट कर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि पार्टी में सभी साथियों को पूरा मान सम्मान मिलेगा तथा इनके शामिल होने से पटौदी विधानसभा में पार्टी को मजबूती मिलेगी, इस अवसर पर पटौदी हल्के के पार्टी के वरिष्ठ नेता दलीप सिंह पूर्व सरपंच मऊ विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 Comments