छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था की मांग पूर्वांचल के लोगों के साथ डीसी से मिले पंकज डावर

 


गुडगांव 13 अक्टूबर

पूर्वांचल के सबसे बड़े त्यौहार छठ पूजा को धूमधाम से मनाने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, इन्हीं तैयारियों के बीच पूर्वांचल के दर्जनो संगठनो के पदाधिकारियो ने कांग्रेसी नेता पंकज डावर के नेतृत्व में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव से मुलाकात की, इस मौके पर उपायुक्त से छठ पूजा की तैयारियों में प्रशासनिक सहयोग करने की मांग की गई, 

कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने बताया कि गुरुग्राम में मौजूदा समय में 8 से 10 लाख की संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं, गुरुग्राम के सभी अलग-अलग हिस्सों में यह सभी पूर्वांचल के लोग मिलकर 100 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन करते हैं, पंकज डावर ने डीसी को ज्ञापन के माध्यम से पूर्वांचल के लोगों के छठी मैया की पूजा के आयोजन स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती, छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था,मोबाइल टायलेट,तालाब मे पानी,बिजली जैसी सुविधाएं और पूर्वांचल समाज के लोगों को उनकी आस्था के मुताबिक सहयोग करने की मांग की, पंकज डावर ने इस मौके पर पूर्वांचल समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में पूर्वांचल के लोगों की सुविधाओं के लिए उन्हें पूर्वांचल भवन दिया गया था उसी तरह इस बार कांग्रेस सरकार बनते ही पूर्वांचल के लोगों के लिए पक्के छठ घाटों का निर्माण कराया जाएगा, वही इस मांग पत्र पर डीसी ने पूरे विश्वास के साथ कहां की गुरुग्राम में जहां-जहां भी छठ घाट बनेंगे सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और पूर्वांचल समाज के लोगों का यह त्यौहार हमारे प्रदेश के सभी लोग मिलकर मनाएंगे, इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुलदीप कटारिया,भारत मदान, पूर्वांचल जन कल्याण संघ के अध्यक्ष उपेंद्र राय,छठ पूजा समिति वसई तालाब के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा,महासचिव रवींद्र यादव, प्रवक्ता डा. दीपक कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष मुरलीधर, उपाध्यक्ष देवीदयाल एवं राजेंद्र यादव संगठन सचिव अशोक सुमन,गोपाल सिंह,पूर्वांचल छठ पूजा एकता समिति, पुरुषोत्तम, राधे श्याम, प्रमोद, भोगेंद्र ठाकुर, न्यू जन कल्याण समिति देवी लाल नगर से दिलीप कुमार  समेत अन्य लोग मौजूद रहे, 

फोटो कैप्शन

छठ पूजा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी नेता पंकज डावर व अन्य पूर्वांचल समाज के लोग,

Post a Comment

0 Comments