रेडक्रॉस ने एनसीसी बटालियन में लगाया रक्तदान शिविर

 रेडक्रॉस ने एनसीसी बटालियन में लगाया रक्तदान शिविर

-एनसीसी के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान



गुरुग्राम। 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव दिशानिर्देशन व रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन मे 5 -हरियाणा बटालियन एनसीसी घोषगढ़ गांव गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनसीसी के कैंडेट्स ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 

इस शिविर का कोर-1 के सीओ अरुनवा कुंडू, एडीएम अधिकारी जसबीर सिंह ने शुभारंभ किया। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से अतुल पराशर, सुषमा, जयभगवान की मौजूदगी रही। शिविर में डा. बी. प्रीनेका, डा. मनीषा, नर्सिंग ऑफिसर रितु मलिक, कांउसलर सुलेखा, एलटी हिमांशु, सुनील के अलावा इंटर्न श्याम, दीपक की भूमिका रही। 

एनसीसी अधिकारियों ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे नियमित तौर पर रक्तदान किया करें। हर तीन महीने में हमारे शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है। रक्तदान करके हम दूसरों का जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments