प्राचीन शिव मंदिर में अमृत कलश महालक्ष्मी, धन संवर्धन महायज्ञ हुआ संपन्न - सुमन दहिया



गुरुग्राम के धनवापुर ग्राम व सूरत कालोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अमृत कलश महालक्ष्मी,  धन संवर्धन महायज्ञ  हुआ संपन्न - सुमन दहिया 


इस यज्ञ में देश के कोने कोने से जहाँ  संकल्प सुपारी के माध्यम से      

व आस पास के क्षेत्रनिवासीयो ने भी  व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो कर यज्ञ मैं भाग लिया ।जगद्गुरु शिवनेत्राचार्य बाल योगी जी महाभाग जी के कर कमलों द्वारा व उनके सहयोगी सदशिष्यों द्वारा यह पंचकुण्डिये यज्ञ सम्पन्न किया गया।

       सुमन दहिया प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा माहिल मोर्चा ने कहा कि धनवापुर ग्राम और आस पास के क्षेत्र और कॉलोनियों व सूरत नगर द्वारा प्रदान किया गया स्नेहयुक्त आशीर्वाद अविस्मरणीय अनुभव और स्मृति बन कर आजीवन याद रहेगा। सभी द्वारा जिस प्रकार प्रत्येक घर से एक सिक्का और एक पुष्प जन सामान्य द्वारा आशीर्वाद रूपी संकेत और साथ देने का आश्वासन देने का उत्साह देखते ही बनता है, क्षेत्रवासीयो द्वारा 71 किलो सिक्के स्नेह पूर्वक बरसाए गये जिसको इकट्ठा करके मंदिर मैं दान स्वरूप भेट कर दिया गया। खराब मौसम के चलते हुए  भी साइबर सिटी गुरुग्राम और आस पास के जिल्लो के भी लगभग सभी इलाकों के लोगों ने इस दुर्लभ यज्ञ में उपथित होकर इस पंच कुंडीय महायज्ञ में रात्रि प्रयंत्  शरदपूर्णिमा के अमृत वर्षी महाचंद्र प्रभु का आह्वान किया गया।


 लगभग छत्तीस बिरादरी के लोग इकट्ठा  हुए, बिना किसी ऊंच नीच की भावना के पूर्ण  श्रद्धा और समर्पण के साथ  इस भूतो ना भविष्यति महायज्ञ में शामिल, सब ने मिल जुल कर धन, समृद्धि, आरोग्य, करोबार, रोजगार, और देश के जवान और किसानों व महिलाओं के हित में और राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और अखंडता युक्त उन्नति की माँ महालक्ष्मी के समक्ष इस महायज्ञ के मध्यम से  हृदय से प्रार्थना  की मुख्य अथिति और यज्ञ आयोजक जानी मानी भाजपा नेत्री वा गुरुग्राम से मेयर प्रत्याशी सुमन दहिया जी एडवोकेट वा उनके सहयोगियों द्वारा उत्तम व्यवस्था और प्रचार के कारण सभी श्रधालुओं के साथ साथ आध्यात्मिक जगत और राजनीतिक गलियारों में  भी  इस यज्ञ के मंत्रों का गुंजन और उसकी प्रतिध्वनि सुनाई दे रही है।इस अवसर पर आध्यात्मिक जगत के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवनेत्र् महमाई शिशु जी महाराज, वा महामंडलेश्वर शिवनेत्र् किशन मुरारी जी. रोशन भारद्वाज जी व चेतना जी उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम मैं रोटरी क्लब सिविल लाईन के प्रधान संदीप अनेजा वकील, अजय गुलिया वकील, रिचा अरोड़ा सचिव, वीरेंद्र शर्मा, अनीता धनखड़, सतबीर महलावत,सुनीता राव,शीतला मण्डल से पिंकी यादव, ऋतु प्रजापति, शिव मंदिर व्यवस्थापक कुल्लू दहिया, टीटू दहिया, रीना, मुकेश प्रधान, धर्मपाल ठेकेदार,शुक्ला जी,निरंजन,देवेंद्र  व ओमवती और सैकडो की संख्या मैं महिलायें व पुरुषों ने यज्ञ मैं शामिल हो कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments