गोपाललाल वैष्णव प्रदेश संयुक्त सचिव बने

  



केकड़ी। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार व प्रदेश अध्यक्ष श्री तुलसी दासवैष्णव जालौर ने रणजीतपुरा निवासी गोपाललाल वैष्णव को प्रदेश संयुक्त सचिव मनोनीत किया। वैष्णव के निर्वाचन पर ओमप्रकाश वैष्णव, बजरंगदास वैष्णव, बिरदीचन्द वैष्णव, कन्हैयादास वैष्णव चेयरमैन सांवरिया सेठ, दिलीप वैष्णव  राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जयपुर, उत्तम वैष्णव प्रांतीय अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ बालकिशन बैरागी भीलवाड़ा बालमुकुंद वैष्णव (सरसडी) कैलाशचंद्र वैष्णव, दिनेश वैष्णव प्रवक्ता केकड़ी, जगदीशदास वैष्णव महावीर प्रसाद वैष्णव परमेश्वर वैष्णव ओम प्रकाश वैष्णव दिनेश वैष्णव विष्णु दत्त वैष्णव रणजीतपुरा नवल वैष्णव मुकेश वैष्णवराजेंद्र वैष्णव (घारेड़ा) श्यामसुंदर वैष्णव (हिंगोनिया) ओम प्रकाश वैष्णव सांगरिया संजय वैष्णव भंवरलाल वैष्णव  सलारी रघुवीर दास वैष्णव गोपाल दास दाबडदुम्बा हरि दासवैष्णव नगर बजरंग दास वैष्णव गुलगांव राम कल्याण वैष्णव बडला बजरंग दास वैष्णव भराईगणपत दास वैष्णव महावीर दास वैष्णव पिपलाज घनश्याम वैष्णव काचरिया  बद्री दास वैष्णव लक्ष्मीपुरा गोपाल दास वैष्णव सदारा 

रामनिवास वैष्णव कुम्हारिया हनुमान वैष्णव झाडोल रामनिवास वैष्णव सराना प्रहलाद वैष्णव जुनिया भगवान वैष्णव मेवदा कला रामनिवास वैष्णव सरवाड़  भंवरलाल वैष्णव खाण्डरा बाबूलाल वैष्णव ढोला का खेड़ा मिश्री दास वैष्णव दौलतपुरा कमलेश वैष्णव फुलिया दुर्गा लाल वैष्णव टिटोडी मुरारी लाल वैष्णव कोहड़ा मयंक वैष्णव अनिल वैष्णव नासिरदा . विनोद वैष्णवार्ड पंच सूंपा अनिल वैष्णव सरवाड़ओम प्रकाश वैष्णव रामगढ़ने हर्ष जताया।

Post a Comment

0 Comments