कांग्रेस को खुला समर्थन दे रही आदमपुर की जनता : पंकज डावर
पंकज डावर ने अपनी टीम के साथ किया डोर टू डोर अभियान
गुड़गांव 18 अक्टूबर
कांग्रेस नेता पंकज डावर मंगलवार को गुरुग्राम से अपनी टीम के साथ आदमपुर मंडी पहुंचे जहां उन्हें डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों से घर घर जाकर मुलाकात की इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता कुलदीप कटारिया और भारत मदान भी मौजूद रहे,
पंकज डावर ने बताया कि आज सिर्फ आदमपुर ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने को बेताब है, यहां की जनता अब कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को विधायक बनाने का मन बना चुकी है जिसको लेकर उन्हें अपना खुला समर्थन दे रही है,
कुलदीप बिश्नोई ने जिस तरह से कांग्रेस में रहते हुए सीट हासिल की और सत्ता का सुख भोगने के लिए पार्टी को छोड़कर सत्ताधारी पार्टी में गए उससे आदमपुर की जनता बहुत ही नाराज है अब आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई परिवार को सबक सिखाने के लिए एकजुट हो चुकी है पंकज डावर ने कहा कि मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ जब आदमपुर मंडी में डोर टू डोर अभियान के तहत सभी व्यापारी भाइयों से मिल रहे थे तो सभी लोगों ने अपनी परेशानियों का अंबार उनके सामने खड़ा किया और बताया कि जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है तब से व्यापारी के साथ-साथ हर वर्ग परेशान हैं
पंकज डावर ने कहा कि आदमपुर एक ऐसी सीट थी जो पहले एक ही परिवार के नाम पर चलती थी आदमपुर की जनता ने बिश्नोई परिवार को जमीन से आसमान तक पहुंचाया बावजूद इसके बिश्नोई परिवार ने आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया अब समय आ गया है जब यहां की जनता बिश्नोई परिवार को भी सबक सिखाने का काम करेगी,
फोटो कैप्शन
उपचुनाव को लेकर डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों से मिलने आदमपुर पहुंची पंकज डावर और उनकी टीम
0 Comments