इस दीवाली उनका भी रखें ध्यान जो हमारी संस्कृति और सभ्यता को सम्भाले हुए है ( सत्य प्रताप शर्मा)
गुरुग्राम: टीम अजेयभारत
पिछले 2 वर्षों से वैश्विक महामारी से बदहाल हुए दुनिया के हालात धीरे धीरे अपने पुराने स्तर पर आने लगे है वही एक और त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में छोटे छोटे दुकानदार जो अपनी जीवनयापन करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं उनका ध्यान रखना अति आवश्यक है क्यूँकी ये दुकानदार सिर्फ अपना परिवार चलाने और रोजी-रोटी कमाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं। इस दिवाली ऐसे तमाम सड़कों के किनारे सजे दुकानों से कुछ ना कुछ सामान अवश्य खरीदे ताकि आपके घर के साथ साथ इनके घरों में भी रोशनी बिखरे। बात करते हुए भारत भाग्य विधाता अस्पताल के निदेशक और समाजसेवी सत्य प्रताप शर्मा जी ने बताया कि पिछले कई सालों के बाद इस बार बाजारों में रौनक वापस आयी है ऐसे में उन रेहड़ी पटरी वालों के साथ सबसे ज्यादा समस्याओं है उनकी रोजी-रोटी का जरिया ही ये तीज-त्यौहार होते है और आप अपने एक छोटे से प्रयास से उनके चेहरों पर मुस्कान के साथ साथ उनके एक वक़्त के खाने का जरिया बन सकते है।
0 Comments