आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेगा: अमित भारद्वाज



पूर्व हरियाणा कांग्रेस किसान सेल के महासचिव अमित भारद्वाज ने बताया कि आज सुबह हुड्डा साहब ने हिसार बार एसोसिएशन से कांग्रेस प्रत्याशी भाई जयप्रकाश जे पी को आदमपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए वोट मांगे



 उसके बाद आदमपुर उपचुनाव में गांव बुड़ाक में एक जनसभा में शामिल हुए। इस बुड़ाक गांव की जिम्मेदारी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा जी ने मेरी तरफ लगा रखी है। इस गांव में हम भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इस कार्यक्रम में हुडा साहब के साथ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष श्री उदयभान जी, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल जी, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी जी, और बहुत से गणमान्य नेता एवं साथी मौजूद थे। मेरे साथ आज़ाद मैंबर, परवीन खटाना रिठोज, अनिल कुमार, अजीत कुमार शर्मा एवं मेरी पूरी टीम मौजूद रही।



आदमपुर उपचुनाव में गांव बुड़ाक में सभी साथीयों के साथ डोर टू डोर कांग्रेस प्रत्याशी भाई जयप्रकाश जे पी के पक्ष मे वोट मांगे। मेरे साथ आज़ाद मैंबर, परवीन खटाना, अनिल कुमार, अजीत पंडितजी समेत कई साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments