राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतकर लाए खिलाडिय़ों का डा. डीपी गोयल ने किया भव्य स्वागत

 

-रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर खिलाडिय़ों को पलकों पर बिठाया

-गुजरात में 36वें राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीतकर लौटे खिलाड़ी


गुरुग्राम। गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में (योगासन प्रतियोगिता) में मेडल जीतकर लौटे गुरुग्राम के खिलाडिय़ों का गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य डा. डीपी गोयल के नेतृत्व में गुरुग्राम के खेल प्रेमियों, समाजसेवियों ने इन खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया।

हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गुरुग्राम से सात प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों राहुल, ऋषभ, कमल, करण, प्रियंका, अर्जुन व प्रियंका ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। अपने-अपने वर्ग में पांचों खिलाडिय़ों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांउज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद गुरुवार को सभी खिलाड़ी गृह नगर गुरुगाम पहुंचे। उनके आने की सूचना पर पहले ही रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। खिलाडिय़ों के ट्रेन से उतरते ही उनका फूलमालाओं से डा. डीपी गोयल ने राहुल, ऋषभ, कमल, करण, प्रियंका, अर्जुन, प्रियंका और उनके कोच का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें गुरुग्राम की शान बताया।



डा. डीपी गोयल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। इन सभी बच्चों ने अपने योग कौशल से पदक जीतकर गुरुग्राम व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम व हरियाणा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जगदीश यादव, डीवाईएस अध्यक्ष मुकेश, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी मंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, कोच देविंद्र शर्मा, अजीत सोलंकी, सीमा यादव, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पारस बक्शी, संदीप शर्मा, गगन बंसल, अनिल बंसल, हर्ष वर्मा, रजनीश राठी, सुरिंदर आदि मौजूद रहे।    

Post a Comment

0 Comments