प्रभु श्री राम और हनुमान जी के चरित्र को अपने आचरण में अपनाएं-ललित क्रांतिकारी

 प्रभु श्री राम और हनुमान जी के चरित्र को अपने आचरण में अपनाएं-ललित क्रांतिकारी



प्रभु श्री राम और बजरंग बली हनुमान के आचरण को अपनाएं 2 अक्टूबर को बसई सेक्टर 9/10 रामलीला मंचन में भाजपा युवा मोर्चा अर्जुन मण्डल महामंत्री एवं वार्ड 21 से पार्षद उम्मीदवार ललित क्रांतिकारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के नौ दिन लगातार रामलीलाओ का मंचन होता हैं। इन मंचन को करने के उद्देश्य को हमे समझना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के त्याग,समर्पण, नीति, धर्म और न्याय के जीवन आचरण को आज हमें अपने जीवन मे अपनाने की आवश्यकता हैं। 



आज उस विचारधारा को जीवन मे अपनाने की आवश्यकता हैं। आज जरूरत हैं युवाओं को अपने माता पिता के लिए हनुमान जी जैसी भक्ति व सेवाभाव की। ताकि रामराज्य वापिस लाया जा सके। यदि देश के व्यक्ति अपने बच्चों साथियो पड़ोसियों एक दूसरे हेतु साथ त्याग समर्पण सहयोग हेतु त्तपर हो जाये। और युवा साथी जिस प्रकार प्रभु श्री हनुमान ने प्रभु श्री राम में अपनी भक्ति, समर्पण की भावना रखी उसी प्रकार देश का युवा प्रभु श्री हनुमान की भक्ति, सेवा, समर्पण से प्रेरणा लेकर अपने माता पिता व बुजुर्गों की भक्ति, सेवा, समर्पण  रखें। उन नीतियों का आचरण रखें तो वह दिन दूर नही कि देश मे रामराज के सा माहौल होगा। और देश सर्वांगीण विकास के साथ विकसित भारत के निर्माण की और बढ़ना शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments